अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी के सेक्टर -21 सी कार्यलय व निवास स्थान के प्रांगण में आज बारिश का पानी भर जानें की वजह से उनका घर से बाहर निकला हुआ मुश्किल, पर वह करें तो क्या करें, फिर भी वह घर से ही शहर में चरमराई हुई यातायात ब्यवस्था को सूचारू रूप से चालू करवाने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क में हैं और पुलिस की मानें तो पानी में फंसे वाहनों को निकलने हेतु सभी थानों व चौकियों के पुलिस कर्मियों को सड़कों पर उतार दिए गए हैं। वहीं नगर निगम विभाग के चीफ इंजीनियर डी.आर, भास्कर का कहना हैं कि एक से ढेड़ घंटों के बीच सड़कों पर भरा हुआ पानी निकल जाएगा क्यूंकि नगर निगम का तक़रीबन सभी डिस्पोजल इस वक़्त चल रहे हैं और आज सुबह से बिजली ना होने की वजह से मुश्किलें आ रहीं थी।
यह तस्बीर पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर -21 सी का हैं जिसमें आप स्वंय देख सकतें हैं कि सड़क, सेक्टर -21 सी स्थित कार्यलय व उनके निवास स्थान के प्रांगण में बारिश का पानी इतना जाएदा भरा हुआ हैं। जिसके कारण वह स्वंय चाह कर भी अपने घर से नहीं निकल सकतें हैं क्यूंकि बाहर सड़क पर इतना जाएदा पानी हैं। इस संबंध पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से बातचीत की गई तो उन्होनें स्वीकार किया की उनके कार्यलय व निवास स्थान के प्रांगण में बारिश का पानी जमा हैं इसके अलावा वहां की सड़कें भी टूटी फूटी हुई हैं और उसी सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ हैं जिसकी वजह से वह चाह कर भी जलभराव का जायजा नहीं ले सकतें हैं। उनका कहना हैं कि उनके पास खबर हैं कि जहां जहां जलभराव हैं वहां वहां पर भरे हुए पानी में काफी वाहन फंसे हुए हैं जिसे निकलनें के लिए क्रेन की ब्यवस्था की गई हैं और इसके अलावा ट्रैफिक विभाग में पुलिस कर्मियों की काफी कमी हो गई हैं और इस के लिए उन्होनें सभी थानों व चौकियों से पुलिस कर्मियों को सड़कों पर उतार दिया गया हैं इसके अलावा वह शहर भर में ड्रोन कैमरा से हालत पर नजर बनाएं हुए हैं और वह नगर निगम व हुड्डा विभाग से पानी निकासी को लेकर लगातार संपर्क में हैं। उधर , नगर निगम विभाग के चीफ इंजीनियर डी. आर भास्कर का कहना हैं कि सुबह के वक़्त कई इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद थी और कुछ जगहों पर जनरेटरों के जरिए डिस्पोजल को चलाया गया था और अब तो बिजली भी आ गई हैं और इस वक़्त सभी डिस्पोजल चल रहीं हैं उम्मीद हैं कि एक से दो घंटों के अंदर सड़कों पर से जमा पानी बिल्कुल निकल जाएगा।