अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: प्रमुख बिल्डर एसआरएस ग्रुप ने मंदी की इस दौर में 485 फ्लैटों तथा दुकानों का पोजेशन आफर कर रियल स्टेट व्यवसाय में नया कीतिज्मान स्थापित किया है। एसआरएस ग्रुप का मानना है कि उन्होंने अपने पलवल के प्रोजेक्ट में लगभग 110 फ्लैट तैयार कर इनकी पोजेशन अलाट करने के लिए फाइल सरकार के पास मंजूरी हेतु लगा दी है और मंजूरी मिलने के बाद जल्दी ही इन फ्लैटों को उनके मालिकों को सौंप दिए जाएंगे। यह खबर atharv news के व्हाट्सप्प पर एसआरएस ग्रुप द्वारा भेजी गई हैं और यह ग्रुप आमजनों से जुड़े होने कारण इस खबर को प्रकाशित की गई हैं।
यह जानकारी देते हुए एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन डा. अनिल जिंदल ने बताया कि इन विपरीत परिस्थितियों में भी एसआरएस पूरी तरह से अपने निवेशकों के साथ खड़ा है तथा एसआरएस ग्रुप का यह प्रयास है कि हर हाल में उन पर विश्वास करने वाले उनके निवेशकों के हित में सुरक्षित रहें इसी कड़ी में एसआरएस रियल स्टेट प्रोजेक्ट एसआरएस पर्ल हाइट के 192 फ्लैटों तथा एसआरएस पर्ल के 279 ई डब्ल्यू एस फ्लैट्स तथा 20 दुकानों का पोजेशन आज उनके मालिकों को आफर कर दिया गया। दूसरे शब्दों में कहें तो यह फ्लैट उनके मालिकों को सोंप दिए गए हैं। ग्रुप के चेयरमैन डा. अनिल जिंदल के अनुसार इस पोजेशन आॅफर के साथ ही एस आर एस ने अपना किया एक बड़ा वायदा पूरा कर दिया है। चेयरमैन डा. अनिल जिंदल ने बताया कि एस आर एस ने अपने कई अन्य प्रोजेक्टोंं पर चल रहे कामों में तेजी लाई है तथा जल्द ही उन प्रोजेक्टों का काम भी पूरा कर दिया जाएगा । उनके अनुसार एस आर एस ने पलवल के अपने प्रोजेक्ट में 110 फ्लैटों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है तथा इनकी फाईल सरकार के पास लगा दी है जैसे ही सरकार से मंजूरी मिल जाएगी इन 110 फ्लैटों को भी उनके मालिकों को सौंप दिया जाएगा। उनका मानना है कि इस मंदी के दौर में एस आर एस का यह प्रयास है कि हर उस व्यक्ति को जल्द से जल्द उसका फ्लैट उपलब्ध करा दिया जाए।
एस आर एस के इस कदम को इस व्यवसाय के लिए काफी सार्थक माना जा रहा है, यही नहीं जिस प्रकार से एस आर एस ग्रुप पलवल में 110 फ्लैट का पोजेशन देने की तैयारी में है तथा अन्य प्रोजेक्टों पर तेजी से काम कर रहा है यह रियल स्टेट के व्यवसाय के लिए काफी राहत भरी खबर मानी जा रही है।