अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सूरजकुंड के समीप एरोस गार्डन में एक बंद फ्लैट में एक महिला की लाश मिली है,जिसका नाम कविता कौशिक, उम्र लगभग 50 वर्ष है। सूरजकुंड थाने की पुलिस ने आज कविता कोशिश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिले के नागरिक बादशाह अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। कविता कोशिश अपने फ्लैट में अकेली रह रही थी। यह शव कई दिन पुरानी बताई गई है। पुलिस इस प्रकरण में आगे कार्रवाई कर रही है।एसएचओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि आज मंगलवार,दोपहर के लगभग एक से ढेड़ बजे के बीच एक सूचना मिली कि एरोस गार्डन, सूरजकुंड में सी -2 के फ्लैट नंबर -602 में एक महिला अकेली रहती है , जिसका नाम कविता कौशल है, इसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। मृतका कविता कौशल के माता-पिता नहीं है, भाई अजय कौशल जो कनाडा में रहता है। उसके घर का दरवाजा बंद है, जोकि काफी वेल बजाने और दरवाजा खटखटाने के वावजूद वह अपने घर का दरवाजा नहीं खोल रही थी। इस सूचना पाकर उनकी टीम मौके पर तुरंत पहुंची, और उसके घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा की घर के अंदर कविता कौशल मृत पड़ी है। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि उनके यहां मेड गुड्डी रोजाना काम करने के लिए आती थी , वह गत शनिवार को भी मृतका कविता कौशल के घर में काम करके चली गई थी,जब वह रविवार को फिर से काम करने लिए आई तो,घर का दरवाजा बंद देखा, इसकी सूचना मेड गुड्डी ने तुरंत वहां उपस्थित सुरक्षा गार्ड को दे दी,पर इसपर उसने बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। आज एरोस गार्डन के प्रधान प्रिंस चड्ढा को इस बारे में बताई,आज प्रधान प्रिंस चड्ढा ने उसके घर के बाहर गए तो काफी बदबू आ रही थी। इसकी सूचना बिल्डर (एरोस गार्डन) को मैसेज के जरिए राइटिंग में दिया। प्रधान प्रिंस चड्ढा का कहना है कि जब उन्होंने संबंधित बिल्डर कंपनी को राइटिंग में मैसेज के जरिए सूचना दी , तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत सूरजकुंड थाने की पुलिस को दी, फिर उनके सामने दरवाजा खोल कर महिला के शव को बरामद किया , जिसका नाम कविता कौशल है। पूछने पर उन्होंने बताया कि मृतका कविता कौशल गुरुग्राम के एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी, पिछले कुछ समय से वह अपने घर से काम कर रही थी। इसके माता का देहांत लगभग 7 -8 महीने पूर्व में हुई थी, और मृतका कविता कौशल ने लगभग ढेड़ साल तक अपनी मां की काफी सेवा की थी। इससे पहले वह गुरुग्राम में रहती थी। कविता कौशल की लाश लगभग तीन दिन पुरानी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments