अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी में डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग की मिलीभगत से एक बिल्डिंग की पार्किंग स्थल पर अवैध से रूप बने लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानें धड़ल्ले चल रही हैं, और इन दुकानों के मालिक लाखों रूपए किराए के वसूल रहे हैं, इन दुकानों की वजह से और इसके आगे खड़ी गाड़ियों के कारण लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं, इस में सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों के ऊपर पड़ रहा हैं,
जाम की वजह से,परिजन को अपने बच्चों को स्कूल से लौटने का घंटों इंतजार करते हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा का कहना हैं कि इस सभी दुकानों को जल्द ही चेक किया जाएगा, सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोग बताते हैं कि माल रोड जो ग्रीन फील्ड का मुख्य सड़क हैं, और यहां की सड़कें पहले से ही टूटी- फूटी हुई हैं, के अतिरिक्त एक तरफ गैस पाइप लाइन डालने के लिए लम्बी-लम्बी और गहरे गड्ढे खुदी हुई हैं, में अभी कार्य बंद हैं, और गड्ढा खुला पड़ा हैं, इसकी दूसरी तरफ मेनहोल खुला पड़ा हैं।
इसके पीछे की तरफ एक बड़ी सी बिल्डिंग हैं, सड़क की तरफ, जिसके पार्किंग में अवैध रूप से आधा दर्जन से अधिक दुकानें बनी हैं ,जिसे मालिकों द्वारा किराए पर दिए हुए हैं, और इनसे लाखों रूपए किराए के वसूल रहे हैं। इसमें धड़ल्ले से सभी दुकानें चल रही हैं, इसके आगे ग्राहकों और दुकानदारों की बड़ी -बड़ी गाड़ियां खड़ी होती हैं। ये स्थान ग्रीन फील्ड के मुख्य सड़क , मदर डेरी के निकट हैं।
इससे सड़कों की चौड़ाई बहुत ज्यादा कम हो जाती हैं, लोग धीरे -धीरे अपनी-अपनी गाडिया चला कर इस सड़क से गुजरते हैं, और यहाँ से आने -जाने वाले लोगों की गाड़ियां सड़क के दो तरफ लम्बी -लम्बी जाम लग जाती हैं। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। वहीँ, लोगों ने ये भी बताया कि डीटीपी एन्फोर्स्मेंट विभाग अपनी कार्रवाई ठीक से बिल्कुल नहीं कर रहा हैं,
अगर कर रहा होता तो पार्किंग की ये सभी अवैध दुकानें नहीं खुली होती। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि सबसे पहले पार्किंग में चल रही सभी दुकानों को तोड़ कर, या सीलिंग की कार्रवाई करके, इनके मालिकों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए। और खोदे गए गड्ढे को तुरंत प्रभाव भरवा दिया जाए, ताकि कोई आम आदमी इस गड्ढे में गिर ना सकें। क्यूंकि ठंड का मौसम हैं , और कोहरे की वजह से, ये खोदा गया ये गहरा गड्ढा जान लेवा साबित होगा।
Related posts
3
3
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments