अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गुरुवार रात को हुई बरसात के कारण सेक्टर-9 – 10 की डिवाइडिंग रोड पर बारिश के पानी के साथ-साथ सीवर का पानी सड़कों पर जमा हो जाने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है के कारण वहां के आस-पास इलाके में बदबू फैल गई है। लोगों की मानें तो यहां से वाहनों पर गुजरने की वजह बदबू और जाएदा बढ़ जाती हैं। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल का कहना हैं कि atharva news के माध्यम से मेरे जानकारी में यह समस्या आई हैं। इस समस्या को बारिश से पहले ही लोगों को निजात अवश्य दिला दी जाएगी। वैसे भी मैं इस वक़्त में चंडीगढ़ में हूँ।
मानव सेवा समिति के मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा का कहना हैं कि सेक्टर-9-10 की डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर की तरफ बनी बारिश के पानी को निकालने वाली लाइन के ऊपर बनी जाली में मिट्टी भर जाने के कारण पिछले कई महीनों से बंद है और जिसकी वजह से बारिश का पानी सड़कों घंटो भरा रहता हैं जिससे वहां से गुजरनें वाले दैनिक लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तथा इस पानी के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी -लंबी कतारें लग जाती हैं। उनका कहना हैं कि अपने स्तर पर इसको साफ कराने हेतु कई बार नगर निगम के अधिकारी, एक्सईएन, एसडीओ से लिखित में व सीएम विंडो के माध्यम से कहा गया है लेकिन लोगों को इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला। उनका कहना हैं कि नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि लोगों की परेशनियों को ध्यान रखते हुए यहां की इस समस्याओं जल्द समाधान करें।