Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद मनोरंजन वीडियो

फरीदाबाद:फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर का रेकी करने वाला लौरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर राहुल अरेस्ट -देखेँ वीडियो 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच-डीएलएफ की टीम ने लॉरेन्स बिश्नोई गिरोह के एक शॉप शूटर राहुल उर्फ़ सांगा उर्फ़ बाबा को एक हत्या के मामले में उत्तराखंड से गिरफ्तार किया हैं। इसके चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद किए हैं। पूछताछ में कुख्यात अपराधी राहुल ने खुलासा किया कि पिछले 7 महीने में हरियाणा प्रदेश में 4 हत्याएं की हैं। इनमें से प्रवीण की हत्या संजय गांधी मेमोरियल नगर, फरीदाबाद की हैं जिसमें इसे गिरफ्तार किया गया हैं। इसने यह खुलासा किया हैं कि जनवरी महीने के पहले हफ्ते में फिल्म अभिनेता सलमान खान के निवास बांद्रा , मुंबई में रेकी की थी। इसकी रिपोर्ट जोधपुर जेल में अपने सरगना लॉयन्स बिश्नोई को दी थी। आज यह खुलासा डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल ने सीपी कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए हैं।  

डीसीपी,मुख्यालय राजेश दुग्गल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच, डीएलएफ की टीम ने आज संजय गांधी मैमोरियल नगर, फरीदाबाद में बीते 24 जून को एक दुकानदार प्रवीण की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक शार्प शूटर राहुल और इसके चार अन्य साथियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया हैं। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में शार्प शूटर राहुल ने खुलासा किया कि उसने पिछ ले 7 महीने में हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 4 हत्याएं की हैं। इसका एक मामला दिल्ली से भी जुड़ा हैं। असल में वह मामला हैं दिल्ली पुलिस के कस्टडी से अपराधी नरेश सेठी को छुड़ाने का हैं। उनका कहना हैं कि उसने यह भी खुलासा किया हैं कि वह लॉरेन्स बिश्नोई गैंग शार्प शूटर हैं और इस गैंग का लीडर जोधपुर,राजस्थान के जेल में बंद हैं। उसने उसे फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर की रेकी करने लिए कहा था।

उसने उसके कहने पर इस वर्ष जनवरी महीने के पहले हफ्ते में उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान की बांद्रा, मुंबई में रेकी की थी। वहां पर शार्प शूटर राहुल करीब 2-3 दिनों तक रहा था। इस दौरान उसने सलमान खान जुडी काफी जानकारियां हासिल की थी। उसने अपने गैंग लीडर को जोधपुर, राज स्थान जेल में दे दी थी। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि जोधपुर हिरन केस में बिश्नोई समाज के लोग फिल्म अभिनेता सलमान खान से नाराज हैं। बदला लेने के उद्देश्य्य से यह रेकी लौरेंस बिश्नोई गैंग के लीडर अपने शार्प शूटर राहुल से रेकी करवाई थी। उनका  कहना हैं कि आरोपित राहुल से दो पिस्टल बरामद किया गया हैं।  

Related posts

घर में घुसकर सो रही युवती की ईट से कुचलकर की हत्या, शक की सुई परिजनो पर, पुलिस जांच जुटी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने 17 साल से फरार चल रहे हत्या के 5000 के इनामी आरोपी को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: @2024 की शुरुआत में प्रदेशवासियों को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात

Ajit Sinha
error: Content is protected !!