Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: पिछले 5 साल के रेप,पोक्सो और छेड़छाड़ के आरोपितों की कुंडली तैयार करके रखे,58 थाने एसएचओ अनिल की प्रशंसा की  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने आज सेक्टर- 21 सी  में स्थित अपने कार्यालय में तीनों जॉन के डीसीपी, एसीपी, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ आयोजित एक विशेष बैठक में महिलाओं विरुद्ध अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने के  निर्देश दिए। पुलिस कमिश्नर सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में घटित हुए बलात्कार, पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ के आरोपितों  की कुंडली तैयार करके उन पर कड़ी निगरानी रखकर कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अपराधियों की सूची तैयार करके  थाने के बीट पुलिसकर्मियों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि इलाके के बीच पुलिस कर्मियों के पास उनकी जानकारी रहे और उन पर नजर रखकर अपराधों में कमी लाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस थानाक्षेत्र में महिला विरुद्ध अपराध घटित हुआ हो, वहां महिला थाना प्रभारी के साथ -साथ संबंधित थाना एसएचओ भी मौके पर जाएंगे और कानूनी कार्रवाई में अपना सहयोग करेंगे। इसके साथ ही जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए चोरों पर शिकंजा कसकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग करके वारदातों को अंजाम देते हैं। इसलिए उनकी विशेष निगरानी रख कर धरपकड़ की जाए। जोन के सहायक पुलिस आयुक्त की निगरानी में 31 मार्च तक जिले के PO, बेल जंपर को पकड़ने का टारगेट सेट किया गया है।

अवैध हथियार, एनडीपीएस, शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए मार्च महीने में हर थाने द्वारा 5 आरोपितों को गिरफ्तार करके हवालात में देने के आदेश दिए गए। थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ वर्दी पहनें  हैं और यह   वर्दी आपकी पहचान और शान को बनाए रखें। थाना प्रबंधक का पद जिम्मेवारी का पद है, पीड़ित को पुलिस से उम्मीद होती है। इसलिए थाना प्रबन्धक के पद की गरिमा को बनाए रखें। पीड़ित के पैरवीकार बन उनकी शिकायत पर तत्परता से से कार्य करते हुए उसकी समस्या का समाधान निष्पक्ष रुप से  करें। सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए थाना सेक्टर -58 व मुजेसर प्रभारी को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर आगामी टारगेट पूरा करने का प्रोत्साहन देते हुए बैठक का समापन किया गया।

Related posts

हरियाणा के परिवाहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रन फॉर यूथ को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री, मंत्रियों व विधायकों को सिर्फ अख़बारों में सुखियाँ चाहिए, पर सुर्खियां बनाने वाले की हालत हैं कंडम, 60 पद खाली पड़े हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एमडीयू के तुगलकी फरमान के खिलाफ विरोध करते हुए सेक्टर -12 उपायुक्त कार्यालय पर प्रर्दशन किया

Ajit Sinha
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!