Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद राजनीतिक

फरीदाबाद: कुमारी सैलजा से दुर्व्यहार और बतमीजी करने वाले भाजपा पार्षद को जल्द सलाखों के पीछे भेजे पुलिस : सुमित गौड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  भाजपा पार्षद व उसके समर्थकों द्वारा बीती रात हरियाणा कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा की गाड़ी पर किए गए पथराव व अभद्र व्यवहार की हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने कड़े शब्दों में भर्सना  करते हुए इसे निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद व उसके समर्थकों द्वारा उठाया गया यह कदम मानवता व इंसानियत के खिलाफ है और इस मामले को लेकर जिले के कांग्रेसियों में गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्षद द्वारा यह कदम औछी राजनीति से प्रेरित है और यह सब भाजपा के शीर्ष नेताओं की शह पर किया गया है, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गौड़ आज अपने कार्यालय सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि भाजपा पार्षद जयवीर खटाना व उसके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना काफी नहीं है बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा एवं पूर्व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा के साथ उस समय अभद्र व्यवहार व बदतमीजी की, जब वह एक युवती की मौत पर शोक जताने पहुंची थी। गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को राजनीति रूप दे रही है और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अर्नगर्ल प्रचार कर रही है, जो कि पूरी तरह से निराधार है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस जघन्य अपराधी की कड़े शब्दों में निंदा करती है और निकिता को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन से इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ बड़ा जनांदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

Related posts

भाजपा सरकार व जिला प्रशासन को दिए गए परमिशन को रद्द करने के मामले में कोर्ट में घसीटने की दी धमकी: सुमित गौड़

Ajit Sinha

पलवल: 2024 में इनेलो की सरकार बनेगी तब प्रदेश के सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर -85 ने 80 लाख लूट केस में बांछित एक अपराधी को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!