अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:हॉकी के जादूगर और भारत रत्न मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आज फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से एक भव्य साइक्लोथॉन यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा प्रातः 10 बजे आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों, समाजसेवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, फिटनेस की महत्ता को रेखांकित करना और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश देना रहा।इस अवसर पर भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने न केवल कार्यक्रम में शिरकत की, बल्कि स्वयं भी साइक्लोथॉन यात्रा में भाग लेकर युवाओं को प्रेरित किया। उनके साथ बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एनआईटी फरीदाबाद विधायक सतीश कुमार फागना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि “युवा राष्ट्र की रीढ़ हैं। यदि युवा खेलों से जुड़ेंगे तो उनका जीवन अनुशासित बनेगा और वे नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहेंगे। खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती और सकारात्मक सोच भी प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संकल्प है कि देश और प्रदेश को नशा मुक्त बनाना है, और इस दिशा में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है।”उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2014 में महात्मा गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छ और स्वस्थ भारत के निर्माण का आह्वान किया था। उन्होंने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर समाज में जागरूकता फैलाई और यह संदेश दिया कि गांधीजी का सपना बिना जनभागीदारी के पूरा नहीं हो सकता। इसी तरह नशा मुक्त भारत का सपना भी तभी साकार होगा जब समाज के सभी वर्ग मिलकर आगे आएँ।
उन्होंने युवाओं को खेलों से जुड़ने का संदेश दिया और कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा समाज में सकारात्मकता और अनुशासन लेकर आते हैं, जिससे न केवल उनका व्यक्तिगत जीवन सुधरता है बल्कि परिवार और समाज भी प्रगति की ओर अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार 11-सप्ताहीय “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत सफाई अभियान शुरू किया गया है और यह अभियान 11 सप्ताह तक चलेगा, जिसमें साप्ताहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से आह्वान किया कि वे “स्वच्छ हरियाणा- स्वच्छ फरीदाबाद” के निर्माण में अपना योगदान दें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments