अरविन्द उत्तम/अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गौतम बुद्ध नगर जिले में अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है,जिसके तहत 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए कीमत के पटाखे बरामद किए गए हैं। डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के अनुसार थाना 39 पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पटाखे की बिक्री करने वाले आरोपित धीरज को गांव हाजीपुर से गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के चार कार्टून और 12 प्लास्टिक के बोरों में रखे हुए अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत बाजार में लाखों रुपए है।
नोएडा के सेक्टर थाना 113 पुलिस ने भी एक गोपनीय सूचना पर रजनीश और अजीत नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के पटाखे बरामद किए हैं यह पटाखे यह दोनों एक वाहन में भरकर बचने के लिए जा रहे थे, इस दौरान पृथला पर चेकिंग कर रही कोतवाली 113 पुलिस ने दोनों को अवैध पटाखो के साथ गिरफ्तार किया है ग्रेटर नोएडा में भी पटाखों के खिलाफ अभियान जारी है, कासना थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपित प्रमोद कुमार को गांव डढ़ा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है दोनों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपये के अवैध पटाखें बरामद किए गए थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने भी एक सूचना के आधार पर ज्ञानेंद्र और श्रीराम गुप्ता को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 30 बड़े कार्टून में जो छोटा हाथी मे भर कर ले जा रहे हैं, लाखों कीमत के पटाखे बरामद हुए हैं. डीसीपी का कहना है कि हाई कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए अवैध पटाखों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। वही,जिला फरीदाबाद में अवैध पटाखे बेचने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच उंचा गांव व थाना ओल्ड की पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से अवैध पटाखे बेचने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उन के पास से 103 किलोग्राम पटाखे बरामद किए हैं। बरामद किए गए पटाखों की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए बल्लभगढ़ मार्केट से 76.700 किलोग्राम पटाखे सहित प्रवीण(44) निवासी बल्लभगढ़ को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना ओल्ड पुलिस टीम ने 26.5 किलोग्राम अवैध पटाखों सहित राहुल (20) निवासी बसेलवा कालोनी,ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments