अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के साथ गाडी पार्किंग को लेकर हुए झगड़े में एक शख्स ने उनकी जम कर पिटाई कर दी और उन्हें हाथ पैर तोड़नें की धमकी दी। इस घटना की जानकारी भाजपा नेता ने अपने मोबाइल फोन से एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी को दी। जिस पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी शख्स को थाने ले आई और आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 341, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, उसे उसी वक़्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गजेंद्र भड़ाना उर्फ़ लाला का कहना हैं कि वह लक्क्ड़पुर के रहने वाले हैं और वह कल शाम आठ बजे के करीब इरोज गार्डेन के आजाद मार्किट में गए हुए थे, उनका कहना हैं कि उस वक़्त उनके साथ दो बच्चें भी थे। वहां पर उनका बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा हैं। वहां पर उन्होनें सड़क किनारे में अपनी गाडी को पार्क कर दी जिसको लेकर गांव आनंद पुर निवासी सतीश ने उनकों गाड़ी खड़े करने से मना किया तो जिस पर उन्होनें उससे पुछा कि आप कौन हो,क्या यहां पर आपकी दुकान हैं या पार्किंग का ठेका हैं, पर उसने ऐसा कुछ भी नहीं बताया और उल्टा उन पर दो -तीन थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें कहनें लगा कि इतने समय में तेरे जैसे नेता की तो हाथ -पैर तोड़ कर बैड पर लेटा देते हैं।
उनका कहना हैं कि उनके मन में ख्याल आया कि यह हाल तो मेरे जैसे लोगों के साथ हैं तो आमजनों के साथ ऐसे लोग कैसा सलूक करतें होंगें के बाद वह चुपचाप जा कर अपने गाडी में बैठ गए और एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी को फोन कर दिया और सारी घटना क्रम से उन्हें अवगत कर दिया और उन्होनें तुरंत पुलिस को मौके पर पहुंच गई और हालत जानने के बाद आरोपी शख्स सतीश को पुलिस अपने गाडी में बिठा कर थाने ले आई और आरोपी शख्स सतीश के खिलाफ उन्होनें शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी उप-निरीक्षक सुरेश कुमार का कहना हैं कि आरोपी शख्स सतीश के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 323, 341, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।