Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद:पर्यावरण संरक्षण जन आंदोलन बने, यही मिशन LiFE का उद्देश्य: भूपेंद्र यादव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सेक्टर- 19, फरीदाबाद स्थित एक निजी स्कूल के प्रांगण में भारत सरकार में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता को समर्पित ‘आरोग्यवन’ का भव्य शुभारंभ और साथ ही वृक्षारोपण कर आरोग्यवन का विधिवत शिलान्यास किया।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  पंचतत्व—पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि और आकाश—की अवधारणा को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया और बताया कि आज का मानव एक एनर्जी-ड्रिवन सिविलाइजेशन में रह रहा है, जहां जीवन की हर गतिविधि ऊर्जा पर आधारित है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऊर्जा केवल अग्नि तक सीमित नहीं है, बल्कि जल, वायु और अन्य प्राकृतिक स्रोतों से भी प्राप्त होती है।

बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि कार्बन उत्सर्जन और औद्योगिक गतिविधियां पर्यावरण असंतुलन का प्रमुख कारण हैं और इसका समाधान रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने में है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने  इसके सात प्रमुख सिद्धांतों—सेव एनर्जी, सेव वाटर, सेव फूड, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, ई-वेस्ट का रीयूज एवं रीसायकल, सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध और हेल्दी लाइफस्टाइल—पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में हुई उल्लेखनीय प्रगति का उदाहरण देते हुए छात्रों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण और एआई पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।इस अवसर पर उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, प्रधानाचार्य संगीता चक्रवर्ती, शिक्षकगण, अभिभावक तथा छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

Related posts

फरीदाबाद: योग को बनाये अपनी दिनचर्या का हिस्साः कुलपति प्रो. एस.के. तोमर

Ajit Sinha

फरीदाबाद: डा.ओ.पी.भल्ला की सोच: नौकरी के स्ट्रेस और पर्फॉर्मेंस को लेकर युवा स्ट्रेस और टेंशन में रहते हैं,क्रिकेट खेलकर सभी अपना स्ट्रेस रिलीज कर सकते हैं। ,

Ajit Sinha

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, इस दौरान चैन स्नेचर के पैर में लगी गोली -दो पकड़े गए।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x