अजीत सिन्हा की रिपोर्टफरीदाबाद : कोतवाली थाना पुलिस ने दो न्यूज़ चैनल सहित नौ कंपनियों और उसके 8 मैनेजिंग डायरेक्टरों -निदेशकों के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत विश्वासघात व धोखाधड़ी करने के मुकदमें दर्ज किए हैं। पुलिस की माने तो इस केस की आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस करेगीं। खबर हैं कि इस केस में करोड़ों का गड़बड़ झाला हैं।
कोतवाली थाने में राजेश ठाकुर निवासी मकान नम्बर -155 ,श्रमिक विहार,सेक्टर -30, फरीदाबाद ने एचबीएन डेरी अलाइड लिमिटेड, एचबीएन इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ,एचबीएन इंश्योरेंस एजेंसीज लिमिटेड, तरूओं ब्लू फिन, एचबीएन हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड, विरमन बिल्डकॉम, एचबीएन होम कॉलोनाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीएनईबी कप्लेटे न्यूज़ एंड एंटरटेनमेंट बोर्ड कास्ट प्राइवेट लिमिटेड ( न्यूज़ चैनल ) व सादा न्यूज़ चैनल ,चंडीगढ़ और इन कंपनियों के 8 मैनेजिंग डायरेक्टर व डाइरेक्टर के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 420, 406 , 120 बी के तहत केस दर्ज किए हैं। इनके नाम हरेंद्र सिंह सरण , अमनदीप सिंह सरण , पंकज टाटरवे , गुरुदीप सिंह गिल , जगदीप संधू सिंह , बोहार सिंह ढिल्लों , जसबीर कौर एंड गौरव , कमलेश ब्रांच मैनेजर हैं। इस केस की आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस कर रहीं हैं।

