अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : भूपानी थाना पुलिस ने नहरपार के बिहारी कालोनी में अवैध निर्माण करने वाले तीन निर्माणकर्ताओं का मुकदमा दर्ज किया हैं। यह मुकदमा ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम विभाग के संयुक्त आयुक्त ने दर्ज करवाया हैं। आपकों बतादें कि बीते रविवार के निगम प्रशासन ने अवैध रूप से बने दुकानों को तोड़ दिए थे ।
ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अमरजीत जैन ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि नीमका गांव निवासी राजू , गांव बुढ़ैना निवासी प्रदीप व एक अन्य शख्स ने नहरपार के ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -88 स्थित बिहारी कालोनी में तीन अलग -अलग जगहों पर तक़रीबन छह दुकानें अवैध रूप से बना लिया था जिसे नगर निगम प्रशासन ने भारी पुलिस फाॅर्स के साए में तोड़ दिया था के बाद नगर निगम की तरफ से निर्माणकर्ताओं के खिलाफ भूपानी थाने में शिकायत दी गई थी जिस पर भूपानी थाना पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 261, एच.एम.सी एक्ट 1994 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और आगे की करवाई शुरू कर दी हैं।