अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीबीआई अदालत से बलात्कारी बाबा संत गुरमीत राम रहीम के मामले में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद पहले से मुश्तैद पुलिस हरकत में आई और सीकरी से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक वाहनों को चैकिंग की शुरुआत की और पुलिस पेट्रोलिंग में तेज कर दी हैं। यह कहना हैं पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी का हैं।
कुरैशी का कहना हैं कि फरीदाबाद में और दिनों की तरह स्थिति बिल्कुल सामान्य हैं अभी तक जिले के किसी भी कोने से कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई हैं। वावजूद इसके पुलिस उपद्रियों से सख्ती से निपटनें के लिए बिल्कुल बेताब हैं। उनका कहना हैं कि इस वक़्त सीकरी गांव से लेकर बदरपुर बॉर्डर तक नेशनल हाइवें 2 व इधर उधर के तक़रीबन इलाकें में सभी प्रकार के वाहनों की चैकिंग तेज कर दी हैं। इस दौरान पुलिस के हाथ कोई भी संत गुरमीत राम रहीम के गुंडे आता हैं तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।