Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड के बिल्डर एक्स्ट्रा कवरेज कर लाखों की ठगी कर रहे फ्लैट खरीदारों से, नए संशोधित कानूनी नियमों की उड़ा रहे धज्जियां।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग के लापरवाह रवैये के कारण ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बिल्डरों के हौसले इतने बुलंद है कि 4 मंजिल को लेकर बनाए गए नए संशोधित क़ानूनी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है,और सपनों के घर देखने वालों को जमकर लूटने का खेल -खेले जा रहे है। इसे रोकने वाला कोई नहीं है। जब से नए डीटीपी एन्फोर्स्मेंट राहुल सिंगला यहां आए है, सिर्फ एक बार रिहायशी फ्लैटों में खुले दुकान वालों को एक नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई के लिए ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आए थे।

इसके बाद से, वह न तो दिए गए नोटिस के ऊपर कोई कार्रवाई की, ना ही नए संशोधित कानूनी नियमों की उल्लंघन करने वाले बिल्डरों के ऊपर की कोई कार्रवाई की,हालांकि डीटीपी एन्फोर्स्मेंट राहुल सिंगला के द्वारा लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी-बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। ना जाने ग्रीन फील्ड में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस संबंध में डीटीपी इन्फोर्समेंट राहुल सिंगला से बातचीत करने की कोशिश की, पर उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत अभी ख़राब है, के ठीक होने के बाद जल्द मिलते है, और जल्दी इन सभी पर कार्रवाई निश्चित करते है।

बतायागया है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लॉट नंबर-3196,3358,2403,1371, 2687, ,2448,1845, 1740, 2052, 1111 और है 2089, इन सभी प्लॉटों, किसी पर चार मंजिल, किसी पर तीन मंजिला बिल्डिंग निर्माणाधीन है,इन सभी बिल्ड़िंगों में नए संशोधित कानूनी नियम की सरेआम धज्जियां उड़ाई  गई है, सिर्फ इतना ही नहीं, लगभग बिल्डिंगों में एक्स्ट्रा कवरेज करके,फ्लेट्स खरीदारों से 5 लाख से 10 लाख रूपए तक की अवैध वसूली कर रहे है। 

यहां के बिल्डरों के लिए ख़ुशी का पल होता जब वह फ्लैट खरीदारों को धोखे देकर मोटी रकम कमाते है, पर उनके बारे में कभी, कोई नहीं सोचता की वह 5 – 10 लाख रूपए दे गया है, आखिकार वह लाया कहा से होगा, किसी घर की महिला के आभूषण को बेच कर या गिरवी रख कर पैसा लिया होगा, या होम लिया होगा बैंक से ,उसकी किश्त अगले 20 सालों तक वह बैंक को चुकाएगा।

वह भी अपने घरों के खर्चा कम करके,यह कितना ज्यादा मुश्किल काम है, जो झेलता है, वही इस बात को समझ सकता है,पर इन सब पर लगाम लगाने वाला संबंधित विभाग बिल्कुल खामोश है,इसका जवाब कौन देगा,और लूटेरे बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई कौन करेगा। इस मामले में डीटीपी एनफोर्समेंट राहुल सिंगला से फोन पर संपर्क किया गया, और उनसे मिलने का समय मांगा गया, पर उन्होंने जवाब में कहा कि उनकी तबीयत इस समय ख़राब है, अगले एक -दो दिन में ठीक होने के बाद मिलते है, और उपरोक्त प्लॉट पर बने एक्स्ट्रा अवैध निर्माणों की जांच कराने के बाद, सख्त कार्रवाई करते है। यही नहीं लहरी ग्रूप के प्रांगण में भी बिल्डरों के द्वारा कई 4 मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है, जोकि अभी निर्माणाधीन है,

में भी एक्स्ट्रा कवरेज की गई है, जो फ्लैट खरीदारों को लूटने को बिल्कुल तैयार खड़ी है पर भी सख्त कार्रवाई की जरुरत है। इसके अलावा ग्रीन फील्ड के प्लॉट नंबर-2121 पर अवैध रूप से दो दुकानें बना ली गई है,और प्लॉट नंबर-14 जेएमडी मार्किट के पास पुरानी बिल्डिंग पर चौथी मंजिल अवैध रूप से बनाई गई है, जोकि पुरानी मंजिल है। पर भी सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

खबर के माध्यम से संबंधित विभाग को सभी प्लॉट के नंबर और फोटो भेज दी गई है।संबंधित विभाग के अधिकारी ने फ्लैट खरीदारों से अपील की है कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में फ्लैट का एग्रीमेंट व खरीदने से पहले एक उनके कार्यालय से अवश्य संपर्क करके, उस फ्लैट के बारे में सही जानकारी ले लें, अन्यथा लाखों रुपए से लूट जाएंगे, और जीवन भर लोन के पैसे बैंक को चुकाते रहेंगे। जितना बड़ा और सुंदर प्रॉपर्टी डीलर का कार्यालय होगा, वह उतना बड़ा लूटेरा,अंजान ग्राहक सोच समझकर ख़रीदे फ्लैट ग्रीन फील्ड कॉलोनी में।                              

Related posts

फरीदाबाद: आमजन शीतलहर व ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी की करें पालना : डीसी

Ajit Sinha

अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त : जिलाधीश

Ajit Sinha

कोरोना वाइरस और दिल्ली दंगे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु ग्रीनफील्ड कॉलोनी के लोग नही मनाएंगे: वीरेंद्र भड़ाना।  

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x