
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:उपायुक्त (डीसी) आयुष सिन्हा ने 77वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल में आज शनिवार को ध्वज फहराया व परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। आज फाइनल रिहर्सल में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम क्रमवार आयोजित किए गए। गणतंत्र समारोह की सम्पूर्ण तैयारियों को पूरा करने को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। डीसी आयुष सिन्हा ने बताया कि जिला फरीदाबाद में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती आरती राव शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि उप-मंडल स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा और एनआईटी-01 स्थित दशहरा ग्राउंड में बड़खल विधायक धनेश अदलखा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा।

डीसी आयुष सिन्हा ने जिला स्तरीय समारोह के फाइनल रिहर्सल के दौरान सुबह 9:58 पर ध्वज फहराया। इसके पश्चात डीसी आयुष सिन्हा और पुलिस उपायुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड कमाण्डर के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस टुकड़ी (पुरुष), हरियाणा पुलिस टुकड़ी (महिला), हरियाणा होमगार्ड टुकड़ी, एनसीसी सीनियर की टुकड़ी, भारतीय स्काउट की टुकड़ी और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया गया।सर्व प्रथम राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी और सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया। जिसके पश्चात समारोह में देशभक्ति व देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत गीतों पर राजकीय कन्या महाविद्यालय सराय ख्वाजा की छात्राओं ने आरंभ है प्रचंड मस्तकों, जय हो, देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला, पीएम श्री स्कूल एनआईटी 2 के विद्यार्थियों ने पंजाबी और हरियाणवी, राजकीय कन्या महाविद्यालय ओल्ड फरीदाबाद देश भक्ति गीत, शिर्डी साईं बाबा स्कूल तिगांव के विद्यार्थियों ने आईएम इंडिया जैसे गीत पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फाइल रिहर्सल का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ।
इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान, डीसीपी उषा कुंडू, एसडीएम अमित कुमार, सीटीएम अंकित कुमार, डीआईपीआरओ मूर्ति दलाल, जिला शिक्षा अधिकारी अंशुल सिंगला सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।आज बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल का आयोजन किया गया। रिहर्सल के दौरान एसीपी जितेश कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एसडीएम मयंक भारद्वाज ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर एसीपी जितेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मंचीय व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का आयोजन अनुशासन, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ किया जाना चाहिए।रिहर्सल में (सेंट जॉनस , विद्यासागर इंटरनेशनल, बल्लबगढ़ कन्या कान्वेंट, राजकीय कन्या विद्यालय) स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अधिकारियों व दर्शकों ने सराहा। बच्चों की प्रस्तुतियों में राष्ट्रप्रेम और उत्साह साफ झलकता नजर आया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

