अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जुनैद हत्याकांड मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने चार आरोपियों को पलवल के खामी गांव के समीप से गिरफ्तार किया गया था। रेलवे पुलिस ने आज तड़के खामी गांव से तक़रीबन 15 लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया था। इस इसमें 3 लड़के की उम्र 20 से 22 साल के बीच का बताया गया हैं और एक शख्स की उम्र करीब 50 साल हैं। इन सभी आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। बताया गया हैं कि पकड़े गए आरोपियों का शिनाख्त परेड कराई जाएगी। इस वजह से आरोपियों का नाम उजागर पुलिस ने अभी नहीं किया हैं।
जानकारी हेतु आपको बतादें कि जो आरोपी की तक़रीबन उम्र 50 साल का हैं उसी शख्स से सीट पर बैठनें को लेकर मृतक जुनैद व उसके दो भाइयों का आरोपी पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था के बाद इनका आपस में झगड़ा इतना जाएदा बढ़ गया की आरोपी पक्ष ने जुनैद व उसके दो भाइयों को चाकू मार दिया जिसमें जुनैद की हॉस्पिटल जाते वक़्त मौत हो गई और उसके दो भाई हाशिम व शाकिर जख्मी हो गए थे का ईलाज दिल्ली के सफ़दरजंग में चल रहा था। बताया गया हैं कि झगडे के दौरान मृतक जुनैद व उसके भाई हाशिम व शाकिर को धर्म से सम्बंधित टिप्पणी की थी। पुलिस का कहना हैं कि इस झगडे के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब हैं कि 22 जून की देर शाम को गाजियाबाद से चल मथुरा जाने वाली एएमयू ट्रैन में बल्लबगढ़ और असावटी के बीच में सीट पर बैठनें को लेकर दो गुटों के बीच तगड़ा झगड़ा हुआ था जिसमें जुनैद की चाकू लगने की वजह से उसकी मौत हो गईं थी और उसके दो भाई हाशिम व शाकिर जख्मी हो गए थे। यह तीनों भाई जुनैद , शाकिर व हाशिम दिल्ली के सदर बाजार से ईद त्यौहार के कपडे खरीद कर वापिस घर के लिए एएमयू ट्रैन में चढ़े थे और ओखला रेलवे स्टेशन से आरोपी पक्ष के लोग इसी ट्रैन में चढ़े थे इन दोनों गुटों के लोगों के बीच सीट पर बैठनें को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें जुनैद की मौत हो गई थी और उसके भाई शकीर व हाशिम गंभीर रूप से घायल हो गए।