Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद वीडियो

फरीदाबाद:हनीट्रैप केस में फंसाने के मामले में क्राइम ब्रांच,सेक्टर-30 के नकली सब इंस्पेक्टर, हवलदार व एक महिला को किया अरेस्ट- एसीपी को सुने।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:खुद को पुलिस वाले बताकर एक महिला के साथ मिलकर एक फिजियोथैरेपिस्ट को हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप में क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85ने महिला सहित तीन  लोगों को गिरफ्तार किया है।  पीड़ित डॉक्टर ने सोमवार को पुलिस कमिश्नर ओ. पी. सिंह से  मिलकर अपनी समस्या बताई थी। आज क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया हैं। एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन धारणा यादव ने फरीदाबाद में चल रहे हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए पत्रकारों  को बताया कि पुलिस पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह  ने गैंग का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच सेक्टर -85 को सौंपी थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85 ने सूत्रों के आधार पर पता लगाया कि इस गैंग में 3 सदस्य हैं जिनमें से 2 सदस्य अपने आप को हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर और हवलदार बताते हैं और अपनी पोस्टिंग सेक्टर -30 क्राइम ब्रांच में बताते हैं। इसके अलावा इनके साथ दिल्ली की रहने वाली एक महिला, उम्र 25 साल है।

क्राइम ब्रांच सेक्टर- 85 को डॉक्टर ने बताया कि उनकी दुकान पर एक महिला पेशेंट बनकर आई थी और वह फिर डॉक्टर के पास लगभग रोजाना आने लगी। कुछ दिन बाद महिला ने डॉक्टर से दोस्ती की और कहा कि वह उससे होटल में मिलना चाहती है। आरोपित  महिला डॉक्टर को अपने साथ होटल में लेकर गई। वहां पर पहले से मौजूद नकली पुलिस कर्मी सब इंस्पेक्टर और हवलदार मौजूद थे जो होटल में छिपे हुए थे। इसके एक दो दिन बाद ही सेक्टर -30 क्राइम ब्रांच  के नकली पुलिसकर्मी बनने वाले प्रवीण और नकली हवलदार बनने वाले ब्रह्म ने डॉक्टर को फोन कर बताया कि उनको शिकायत मिली है कि आपने किसी महिला के साथ गलत काम किया है और आप के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश है। जिस पर डॉक्टर ने महिला से संपर्क किया तो महिला के साथ डॉक्टर से मिलने के लिए उसका नकली भाई राहुल नाम का लड़का आया और डॉक्टर को ब्लैकमेल करने लगा कि जो भी तूने मेरी बहन के साथ किया है। इसका अंजाम तुझे भुगतना पड़ेगा। डॉक्टर ने कहा कि वह कुछ भी करने को तैयार है, लेकिन आप ऐसा वैसा कुछ मत करना जिस पर क्राइम ब्रांच  के नकली एसआई और हवलदार और महिला और उसका नकली भाई राहुल के बीच सेक्टर- 31, टाउन पार्क में मीटिंग हुई वहां पर मौजूद नकली पुलिस कर्मियों ने बताया कि वह पुलिस लाइन में अंदर फिजियोथैरेपिस्ट को नहीं बुला सकते, क्योंकि वहां पर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसलिए ज्यादातर आरोपित  सेक्टर- 31 टाउन पार्क में ही मिलते थे। टाउन पार्क में मीटिंग के दौरान आरोपितों  ने ₹20 लाख रुपए की डिमांड की। इतने पैसे नहीं देने के कारण आरोपितों  ने डिमांड कम करते करते डेढ़ लाख रुपए में फैसला हो गया। डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -85 इंचार्ज को बताया कि वह डेढ़ लाख रुपया देने के लिए कल 20 जुलाई सोमवार  को रात 11 बजे के आसपास टाउन पार्क के गेट पर जाएगा। डॉक्टर ने सिर्फ ₹20000 रुपए दिए  और कहा कि वह बचे हुए पैसे बाद में दूंगा।  डॉक्टर ने जैसे ही 20000 रुपए आरोपितों को दिए. उसी वक्त मौके पर ही छिपे हुए क्राइम ब्रांच के  स्टाफ ने आरोपितों  को ₹20000 रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित  प्रवीण जो कि अपने आप को सब इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच , सेक्टर -30 का बताता था और नकली हवलदार ब्रह्म और महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित  से वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन और ₹20 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपितों  को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

वयोवृद्ध सिंहराज महाशय ने आज मनाया अपना 100वां जन्मदिन

Ajit Sinha

फरीदाबाद:चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें पंचायत विभाग के अधिकारी: कृष्ण पाल गुर्जर

Ajit Sinha

फरीदाबाद : एक छठी क्लास की छात्रा ने अपने कलयुगी पिता पर छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया, आरोपी पिता गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!