अजीत सिन्हा की रिपोर्टफरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने आज एक सब इंस्पेक्टरों सहित 10 इंस्पेक्टरों के थाने बदले हैं,जिनमें एसएचओ और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शामिल हैं, आप स्वंय तबादले की लिस्ट पढ़ सकतें हैं।
तबादले लिस्ट के अनुसार इंस्पेक्टर संदीप मोर को पीओ स्टाफ से बदल कर खेड़ी पुल थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर दीपचंद को सिक्योरिटी लधु सचिवालय से बदल कर सेक्टर -31 थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर अब्दुल सईद को पुलिस लाइन से बदल कर भूपानी थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर संजीव कुमार को पुलिस लाइन से हटा कर क्राइम ब्रांच -48 का इंचार्ज, इंस्पेक्टर राकेश कुमार को भूपानी थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर अमित कुमार को सेक्टर -31 थाने के एसएचओ के पद से हटा कर ट्रैफिक स्टाफ, इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को थाना खेड़ी पुल के एसएचओ पद से हटा कर पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार को क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -48 से बदल कर पीओ स्टाफ, इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र को पुलिस चौकी मांगर से बदल कर एसएचओ थाना सदर बल्लभगढ़,व इंस्पेक्टर विनीत को पुलिस लाइन से हटा कर सारन थाने के एसएचओ लगाए गए हैं।

