अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सेक्टर -27 ए में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कार सवार एक शख्स को घर लौटते वक़्त अचानक हमला कर दिया। इस हमले में उसे चोट तो लगा ही पर उसके कार को बुरी तरह से क्षति ग्रस्त कर दिया। यह घटना बीते रात साढ़े आठ बजे की हैं। इस मामले में सेक्टर -28 पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार का कहना हैं कि उन्हें आज शिकायत मिली हैं और वह इस घटना की जांच कर रहे हैं।
सेक्टर -55 के मकान न. 1036 निवासी पुनीत पूरी की माने तो वह सेक्टर -27 ए के प्लाट न. 43 में स्थित नैनी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करते हैं। उनका कहना हैं कि वह बीते रात करीब साढ़े आठ बजे कार सवार में होकर अपने घर के लिए निकले थे जैसे ही वह कंपनी से थोड़ा आगे बढे तो बाइक सवार दो लड़के जो पहले से ही घात लगाए हुए थे। उन लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत अपनी मोटर साईकिल को उनकी कार के आगे लगा दी और बाइक से उतर कर वह लोग उनके साथ मारपीट करने लगे और उनकी कार को ईंटों व डंडे से मार मार कर बुरी तरह से क्षति ग्रस्त कर दिया। इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
उनका कहना हैं कि इस हमले में उन्हें मामूली चोटे तो लगी हैं और उनके कपडे भी फाड़ दी गई हैं।इस घटना की सूचना उन्होनें तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके कुछ देर के बाद ही पुलिस मौके पर तो पहुंच गई पर उसी वक़्त न तो उसका मेडिकल कराया गया ना ही उनसे कोई शिकायत ली गई। ऐसे में हमलावरों को पकड़ा तो काफी मुश्किल हैं। उनका कहना हैं कि आज उन्होनें सेक्टर – 28 पुलिस चौकी में शिकायत दे दी हैं। इस मामले में सेक्टर -28 पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार का कहना हैं कि आज उन्हें शिकायत मिली हैं जिसकी जांच अभी पुलिस कर रहीं हैं।




