Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने गांव भूपानी में अवैध रूप से विकसित किए गए कालोनियों में की भारी तोड़फोड़

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इन्फॉमेन्ट एंव विजिलेंस ने आज ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे तीन अवैध कालोनियों में भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस तोड़ फोड़ की कार्रवाई को भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया हैं। इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप स्वंय डीटीपी इन्फॉमेन्ट नरेश कुमार उपस्थित थे। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें लम्बें वक़्त से शिकायतें मिल रही थी कि ग्रेटर फरीदाबाद के गांव भूपानी में कलोनिनाइजरों ने लगभग आठ एकड़ जमीनों पर तीन अवैध कालोनियों को विकसित किया जा रहा हैं जिसमें अवैध रूप से 10 रिहायशी निर्माण, दो प्रॉपर्टी डीलर्स के कार्यालय व 60 डीपीसी व बाउंड्रीवाल बने हुए हैं। 

उनका कहना हैं कि मिली शिकायतों की उन्होनें  गंभीरता से जांच अपने कनिष्ठ अभियंता से करवाई तो शिकायतें बिल्कुल सही निकली जिस पर आज तोड़फोड़ की कार्रवाई का दिन उन्होनें तय किया हुआ था। आज उनकी टीम  ने भारी पुलिस के साए में अवैध रूप से विकसित किए गए तीनों कालोनियों में अवैध रूप से बने 10 रिहायशी निर्माणधीन मकानें, दो प्रॉपर्टी डीलर्स,60 डीपीसी व बाउंड्रीवाल को एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से धवस्त कर दिया गया हैं।        

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग:दिल्ली पुलिस का पुलिसकर्मी बन होमगार्ड पुलिस को सवा लाख रूपए ठगने के आरोपित को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

नगर निगम फरीदाबाद के लापरवाह अधिकारियों ने लगाया 19 करोड़ 68 लाख रूपये का चूना

Ajit Sinha

फरीदाबाद: देश को बांटने का काम कर रही है प्रदेश की खट्टर सरकार : विजय प्रताप

Ajit Sinha
error: Content is protected !!