अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पल्ला थाना क्षेत्र में पुत्रवधु तन्नू की सनसनीखेज हत्या के मामले में डीएलएफ अपराध शाखा की टीम ने आज बुधवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। नवविवाहिता तन्नू की हत्या में शिकायत कर्ता पति अरुण , ससुर भूप सिंह व सास सोनिया की सहमति से की गई थी। आज पुलिस ने मृतका तन्नू के सास सोनिया को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मृतका तन्नू के ससुर भूप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब पुलिस की टीम पति अरुण जोकि इस केस में शिकायतकर्ता है,की तलाश सरगर्मी से कर रही है। हत्या से पहले तन्नू को नशीला पदार्थ पिलाई गई थी जब वह बेहोश हो गई तो चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई , और बनाई गई सोची समझी साजिश के तहत घर के आगे गड्ढे खुदवा कर उसमें दबा दिया, और उसपर सीमेंट से पक्का कर दिया गया। तन्नू की हत्या कारण, शादी के बाद से ही लड़ाई -झगड़ा, और मामला तलाक तक पहुंचना बताया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि रोशन नगर फरीदाबाद में रहने वाले अरुण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में अपनी पत्नी तन्नु राजपूत के 24 अप्रैल को घर से बिना बताए कहीं पर चली जाने की सूचना दी थी, जिस पर थाना पल्ला में संबंधित धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान के दौरान 20 जून को तन्नु की नाश घर के सामने एक गड्ढे से बरामद हुई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ससुर भूप सिंह को गिरफ्तार का पुलिस रिमांड पर लिया।उनका कहना है कि मामले की गंभीरता के मध्यनजर कार्रवाई अपराध शाखा डीएलएफ को सौंपी गई। आरोपित भूप सिंह ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि अरुण की शादी के बाद से ही घर में झगड़ा रहता था, तलाक लेने तक की नौबत आ गई थी। उसके परिवार ने तन्नु को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उन्होंने मिलकर तन्नु की हत्या करने की योजना बनाई थी। योजना के तहत वह अपनी घरवाली सोनिया को घटना से पहले अपनी रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश छोड़ आया था। योजना के तहत दिन में उसने घर के सामने एक गड्ढा खुदवाया और 21 अप्रैल को ही उसने तन्नु को गन्ने के जूस में नींद की गोली पिला दी थी। रात को जब तन्नु बेसुधी थी तो उसका चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। फिर अपने बेटे अरुण की मदद से लाश को घर के सामने बने गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दिया फिर योजना अनुसार तन्नु के घर से कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी थी। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने मामले में सास सोनिया (45) पत्नी भूप सिंह निवासी रोशन नगर ,फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अरुण की तलाश में अपराध शाखा की टीम छापेमारी कर रही है साथ ही आरोपी भूप सिंह की लड़की काजल की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

