अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : दुनिया के मुकाबले भारत में सड़क हादसें में मरने वालों की तादाद सबसे जाएदा हैं पर हरियाणा में मरने वालों की संख्या में इस वर्ष कमी आई हैं। वावजूद इसके लोगों की जिंदगी बचाना पुलिस की जिम्मेदारी हैं इसी दिशा में एक और कदम बढ़ातें हुए आज नेशनल हाइवे दो पर पुलिस असिस्टेंस बूथों को खोला गया हैं। इन बूथों में लोगों की सेवा व सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस मुश्तैद रहेंगी, यह कहना हैं हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस.संधू का।
पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू का कहना हैं कि हरियाणा में तीसरा हाइवे फरीदाबाद -पलवल हैं जहां हौंडा कंपनी के सहयोग से आज 12 पुलिस असिस्टेंस बूथों की शुरुआत की गईं हैं इस नेक कार्य के लिए हौंडा कंपनी ने 12 फॉर व्हीलर व 12 मोटर साइकिलों को पुलिस को समर्पित किया हैं। उनकी इस प्रयास से आमजनों की जिंदगियों को बचानें में काफी मददगार साबित होगा। उन्होनें इसके लिए हौंडा कंपनी के निदेशक हरभजन सिंह का धन्यवाद किया।उनका कहना हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु जल्द ही फरीदाबाद -गुड़गांव में 150 -150 पुलिस कमियों को मुहैया कराया जाएगा जिससे वह बेहतरीन कार्य कर सकें। उनका कहना हैं कि दिल्ली से मथुरा की ओर आने -जाने वाले लोगों के लिए पुलिस असिस्टेंस बूथ सेवा -सुरक्षा दिशा में बेहतरीन कार्य करेंगी।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने उपस्थित लोगों को आश्वत किया की ट्रैफिक पुलिस के जो भी लोग हैं उनकों जल्दी -जल्दी से नहीं बदला जाएगा। उनका कहना हैं कि प्रत्येक पांच किलों मीटर के दायरे में पुलिस असिस्टेंस बूथों को बनाया गया हैं और हौंडा कंपनी की तरफ से फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस को चार बोलरों, एक सुमों गाडी व 7 मोटर साइकिलों दिया गया हैं जो यहां से गुजरने वाले लोगों की सुरक्षा व सेवा देने में कारगर होगा। इसके अलावा हौंडा कंपनी के निदेशक हरभजन सिंह का कहना हैं कि इन बूथों से आने वाले समय में सीटीटीवी कैमरों की मोनेटरिंग संभव हैं जहां तक गाड़ियों की कमी की बात हैं वह इसके बारे में आगे बढ़ाने पर विचार करेंगें।इस दौरान यातायात विभाग के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, पलवल की पुलिस अधीक्षक सुलेचना, डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ विष्णु दयाल, डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह , एसीपी यातायात रविंद्र कुंडू, एसीपी हेड क्वाटर देवेंद्र यादव, एसीपी सेंट्रल आत्माराम, एसएचओ हेमंत कुमार ,राजेश के साथ आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।