Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: साइबर सेल अपराध ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो लड़कियों से आमजनों को फोन करवाता और लाखों ठग लेता था।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:साइबर सेल थाना पुलिस ने आज एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं जो पूर्ण हो चुकी इंश्योरेंस पॉलिसी के पैसे किसी अन्य स्कीम में लगाने या किसी वजह से बंद हुई पॉलिसी को पुन चालू कराने और कम समय में ज्यादा पैसा दिलाने का प्रलोभन दे भोले-भाले लोगो के पैसों को हड़पने के  मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास पुलिस ने 14 लाख 10 हजार रूपए नकद, 21 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह खुलासा आज डीसीपी मुख्यालय डा.अर्पित जैन ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।

डा.अर्पित जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी साइबर सेल की टीम ने आज दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं जिनके नाम मोहम्मद इकबाल निवासी जग्रनाथ पर, जिला मुज्जफरपुर ,बिहार हाल ऋषि नगर, रानी बाग़ , दिल्ली व विनोद निवासी बादशाह पुर, थाना मछली शहर,उत्तर प्रदेश हाल निवासी मनसा राम पार्क,उत्तम नगर , दिल्ली हैं। इन आरोपितों ने दिल्ली के मोतीनगर इलाके में कॉल सेंटर खोला हुआ था। उनका कहना हैं कि गिरफ्तार गए जालसाजो ने इसी तरह खुद को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कर्मी बतलाकर पीड़ित यशपाल निवासी फरीदाबाद को झूठे प्रलोभन देकर अपने झांसे में ले लिया और उसकी पालिसी जो वर्ष 2018 में पूरी हो गई  थी, को पुनः चालू करने का झांसा देकर अलग -अलग समय पर अपने भिन्न भिन्न बैंकों के 6 फर्जी बैंक खातो में 22,63,226/- रुपए धोखाधड़ी से हासिल कर लिए, जब पीड़ित को बताई गई समय अवधि समाप्त हो गई और पीड़ित ने अपने पैसो को लौटने के लिए कहा तो गिरफ्तार जालसाज कभी  लोकडाउन का बहाना तो कभी फॉर्मेलिटी पूरी करने की बात कहकर बात को टाल देते और बाद में पीड़ित का फोन उठाना भी बंद कर दिया। उनका कहना हैं कि जब पीड़ित ने परेशान होकर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस पालिसी के ऑफिस में पता किया तो पीड़ित को अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला और उसने इसकी शिकायत थाना साइबर अपराध फरीदाबाद मे की, जिस पर मुकदमा न. 9, दिनांक 27 नवंबर -2020 , भारतीय दंड सहिंता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी  के तहत थाना साइबर सेल अपराध,मे दर्ज किया गया।

उनका कहना हैं कि पूछताछ पर आरोपितों  ने बताया कि वह लडकियों से फोन कराते थे ताकि लोग सहज ही विश्वास करें। वह किसी भी फोन की एक सीरिज को सलेक्ट करते थे और  लास्ट में नम्बर बदल-बदल कर अलग-अलग लोगो को फोन करते थे। फोन उठाने वाले लोगो को कहते थे कि वह लाईफ इंश्योरेंस की शिकायत शाखा से बोल रही हूँ।  अगर उनकी कोई भी पॉलिसी या किस्त टूट गया है या उन्होने किस्त भरनी छोड दी है या फिर पूर्ण हो गई है और अब कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप इस बारे में जानकारी दे। फोन करने वाली लडकियां लोगो को उपरोक्त आरोपितों के नम्बर दे देती थी। आरोपियान लोगो से फोन कर उनकी इंश्योरेंस कंपनी के बारे में पूछते अगर कंपनी मैक्स लाईफ की होती तो उनको इंश्योरेंस प्लान के बारे में बताते और उनको कम समय में ज्यादा फायदे का प्रलोभन देकर अपने अलग-अलग खातों में पैसा डलवा लेते थे। पुलिस ने आरोपितों  से 14,10,000/ -रुपये व कालिंग के लिए इस्तेमाल 21 मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद कर आज आरोपितों का 4 दिन का रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related posts

फरीदाबाद पंचायत चुनाव: जिला परिषद के लिए जमा हुए 109 और ब्लॉक समिति सदस्यों के लिए 278 फार्म पाए सही-बिक्रम सिंह।

Ajit Sinha

पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को घर पर ही किताबें उपलब्ध करवाई जाएंगी: शिक्षा अधिकारी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: चौथे नवरात्रे पर भक्तों ने की मां कूष्मांडा की भव्य पूजा, विधायक नरेंद्र गुप्ता ने लगाई मां के दरबार में हाजिरी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!