Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-30 ने आज कुख्यात बदमाश रविंद्र नगला को हथियार सहित गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -सेक्टर -30 ने आज कुख्यात बदमाश रविंद्र नगला को अवैध सहित गिरफ्तार किया हैं। इस बदमाश ने  वर्ष 2013 में कोर्ट परिसर सेक्टर -12 में बहुचर्चित शशि निवासी बदरोला हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल रहा है। यह जानकारी आज एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने पत्रकारों को दी हैं। 
एसीपी मुख्यालय आदर्शदीप सिंह ने आज क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 टीम ने आज कुख्यात बदमाश रविंद्र नगला को गिरफ्तार किया हैं। यह आरोपित वर्ष 2013 में कोर्ट परिसर सेक्टर- 12 में बहुचर्चित शशि नागर निवासी बदरौला  हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल रहा है। यह आरोपित  रविंदर, मिंटू निवासी अलीपुर, रवि निवासी मुजेडी, मनोज निवासी मांगर जैसे बदमाशों का राइट हैंड रहा है।

इसने ही आम आदमी पार्टी के एक ख़ास साथी का वर्ष -2017 में हाथ पैर तोड़े थे। उनका कहना हैं कि पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि आरोपित अपने भाई नगेंद्र उर्फ हंडला के साथ मिलकर मनोज मांगर, मिंटू अलीपुर, रवि मुजेडी, योगेश मांगर के लिए काम करता है। इस अपराधी ने लोगों को अवैध हथियार दिखाकर फिरौती मांगना, ना देने पर उनके हाथ पैर तोड़ देना जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दिया है।

Related posts

ट्रक चालकों को हथियारों के बल पर लूटने वाले चार लूटेरों को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

तीसरे चरण के 4 जिलों में सरपंच और पंच पद के चुनाव की सभी तैयारियां पूरी– धनपत सिंह

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विपक्ष के झूठे प्रोपेगेंडा में न फंसकर अपने बच्चों के हित के लिए करें मतदान : विपुल गोयल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!