Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: सीपी ओ पी सिंह ने सूदखोरी, जबरन वसूली और पानी के अवैध व्यापार आदि से पैसा कमाने वाले की सूची इनकम टैक्स को सौपी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सायंकालीन सत्र के दौरान कार्यालय पुलिस कमिश्नर, फरीदाबाद में आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ की गई एक संगोष्ठी में उनको एक सूची सौंपते हुए पुलिस कमिश्नर  ओ॰पी॰ सिंह ने बताया कि यह नशीले पदार्थों की तरकरी, सूदखोरी, जबरन वसूली और पानी के अवैध व्यापार आदि से पैसा कमाने वाले उन व्यक्तियों की वह सूची है, जो एक विशिष्ट पुलिस दस्ते द्वारा तैयार की गई है। 

आयकर विभाग के अधिकारियों को यह जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने क्हा कि ये वह लोग हैं, जो असामाजिक कार्यों से धन कमाते हैं और सरकार से टैक्स की चोरी भी करते हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई कि इन लोगों की कमाई और संपत्ति की जाँच की जाए तथा दोषी पाए जाने पर इनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई  की जाए, ताकि फरीदाबाद को अपराध मुक्त किया जा सके। 

पुलिस कमिश्नर  ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस समाज में घटित हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश कर रही है और इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन अनेक तरिकों से आपराधिक प्रवर्ति के व्यक्तियों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस अधिकारी नागरिकों को समाज में घटित होने वाले अपराधों के बारे में जागरुक कर रहे हैं। अपराधियों को पकड़वाने व आपसी भाईचारे की भावना को बढावा देने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी अवैध संसाधनो से पैसा कमाने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई  करने के बात कही और इसके साथ ही संगौष्ठी का समापन किया गया।

Related posts

इवेंट मैनेजर ने अपने दोस्त पर लगाया बलात्कार करने का आरोप, दो गिरफ्तार

Ajit Sinha

ताज़ा कोरोना बुलेटिन: फरीदाबाद में कोरोना पॉजिटव के 77 केसों में से घट कर अब 29 रह गई हैं, 45 पहुंचे अपने घर, दो की हुई मौत।

Ajit Sinha

एसटीएफ ने अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट भारत में रह रहे तीन और चीनी नागरिकों को किया अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!