अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: वरिष्ठ काँग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह वीरवार को अनखीर गोलचक्कर से सेक्टर- 21 सी की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे और सड़क की दुर्दशा मीडिया के माध्यम से दिखाई। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट पर सीवर का पानी घुसा हुआ है। शहर की हालत काफी खराब है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शहर की दुर्दशा को लेकर ठीकरा फोड़ और कहा कि फरीदाबाद का नगर निगम विभाग लोगों से 2500 करोड़ का टैक्स हर वर्ष लोगों से वसूलता है, लेकिन वो पैसा जा कहाँ रहा है। ये सोचने वाली बात है।
उन्होंने कहा कि शहर के विकास का दावा करने वाली बीजेपी सरकार को मैं शहर में ऐसे हजारों पॉइंट दिखा दूंगा, जहां हालत बेहद खराब है। विजय प्रताप ने कहा कि भाजपा नेता किसी भी मंच पर मेरे साथ बैठ जाएं, मैं डिबेट करने के लिए तैयार हूँ। ये लोग केवल लोगों को बरगलाने का काम करते हैं स्मार्ट सिटी इतनी बदहाल है
विजय प्रताप ने कहा कि घर से बाहर निकलो और शहर का हाल आप देख लो। शहर की किसी भी सड़क को देख लो सब जगह गड्ढे और जलभराव और कचरा फैला हुआ है निगम की जवाबदेही कहीं नहीं दिख रही है। हाइवै पर एक-एक घंटा लोग जाम में फसे रहते हैं। शहर में मुख्यमंत्री आते हैं तो 2 फुट गहरे पानी में शहर डूबा हुआ था लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वो हर सप्ताह शहर की एक सड़क का हाल मीडिया के माध्यम से दिखाएगे शायद तभी ये सरकार काम करेगी
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments