Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मंझावली पुल की हर महीने रिपोर्ट लेंगे विधायक राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज मंझावली में यमुना पर बन रहे पुल का मौके पर जाकर मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारी एवं निर्माण कंपनी के मैनेजर भी मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को कहा कि वह जून तक पुल बनाकर दे देंगे। मौके पर धीमी रफ्तार से हो रहे निर्माण कार्य से विधायक राजेश नागर ने नाखुशी जताई। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास पुरुष हैं और वह हरियाणा समेत तिगांव में भी विकास के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने आज भी फरीदाबाद की नगर निकायों में विकास के लिए 320 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। ऐसा मुख्यमंत्री तिगांव ने पहले कभी नहीं देखा जो पूरे हरियाणा को एक कलम से बराबरी का अवसर प्रदान कर रहा है। लेकिन अधिकारी यदि प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं करेंगे तो उनका जनता को लाभ कैसे मिलेगा।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के किसी भी कार्य को रोका नहीं जाएगा और दु्रतगति से विकास के कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पहले ही कोविड के कारण जो नुकसान होना था वो हो चुका है। लेकिन अब इस बारे में कोई भी ढील न दी जाएगी और न ही बर्दाश्त की जाएगी। अधिकारियों ने श्री नागर को जून तक पुल बनाकर देने की बात कही जिस पर विधायक ने अधिकारियों से पुल निर्माण की हर महीने प्रोग्रेस रिपोर्ट की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक पुल बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक आप लोग मुझे हर महीने प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाकर दोगे। उन्होंने कहा कि यह पुल फरीदाबाद की जनता और हमारे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर  की उम्मीदों का पुल है। मंत्री  ने इस पुल के निर्माण के लिए बड़े प्रयास किए हैं। इस पुल के बन जाने का इंतजार पूरा फरीदाबाद और उनकी नोएडा उत्तर प्रदेश में रिश्तेदारियां रखने वाले लोग कर रहे हैं। इस पुल के बन जाने से फरीदाबाद के लोगों के नोएडा के साथ संबंध मजबूत होंगे और पुरानी रिश्तेदारियों में भी नवीनता आएगी। इसलिए इस पुल को जल्द बनाकर दें। इसमें किसी भी प्रकार की ढि़लाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप संधू, एसडीओ प्रकाश लाल, निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप आदि मौजूद थे। 

Related posts

हरियाणा: मनरेगा के जरिए प्रदेश की सड़कों, स्कूलों, तालाबों, मंडियों आदि की बदलेगी सूरत, डिप्टी सीएम ने दिए आदेश

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पर्दाफाश :एसआरएस ग्रुप के चैयरमेन अनिल जिंदल के परिवार में कुल 7 सदस्य हैं पर उन सभी वोटर कार्ड 14 हैं, लिस्ट पढ़ें ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : इंडस्ट्रीज एंड वैलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारियों व लधु उधमियों जीएसटी से जल्द राहत दें, आंदोलन करेंगें, महेश आहूजा।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//aibseensoo.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x