Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बीजेपी ने प्रखर राष्ट्र वाद एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाई ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्दारा फरीदाबाद सैक्टर 11 स्थित कार्यालय के समीप नव वाटिका में शुक्रवार को प्रखर राष्ट्र वाद एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा जिला फरीदाबाद द्वारा ऑनलाइन वेबिनार आयोजित कर जयंती मनाई गई। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वेबिनर के माध्यम से भी लगभग 400 पदाधिकारी व कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़े। शहर फरीदाबाद में 25 सितंबर को शुक्रवार 3:30 बजे मिलन वाटिका में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर वेबीनार के माध्यम से उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम आयोजित किये गए साथ ही हर बूथ स्तर पर लाइव डिजिटल माध्यम से भी जोड़ा गया।

जिससे पूरे प्रदेश से भाजपा पदाधिकारी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। पंडित दींनदयाल उपाध्याय का जयंती मनाने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने पहले ही हर बीते मंगलवार को कार्यालय से चित्र वितरण करा चुके थे। वही भाजपा ने देश भर में 25 सितम्बर को मनाई जाने वाली पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले ही जयंती के बारे में अपने पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं से अवगत करा कर सब कुछ तैयारियां कर ली थी। इस अवसर पर बीजेपी की ओर से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पलवल से विधायक दीपक मंगला ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जीवन दर्शन व एकात्म मानव वाद और अंतोदया के ऊपर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और डिजिटल माध्यम से जुड़े कार्यकर्ताओं के सामने रखा I उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया किस तरह एक बहुत ही साधारण परिवार में जन्मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी ने कष्टों और मुश्किलों को झेलते हुए उच्च शिक्षा हासिल की. उन्होंने प्रशासनिक परीक्षा दी, उत्तीर्ण भी हुये किन्तु अंग्रेज सरकार की नौकरी नहीं की, नौकरी को छोड़कर देश सेवा में अपने जीवन को राष्ट्र को समर्पित कर दिया।

21 अक्तूबर 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के साथ मिलकर जनसंघ की स्थापना की और उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे।राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी। कार्यक्रम को ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व कार्यक्रम संजोयक मूल चन्द मित्तल ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा बड़खल से विधायक सीमा त्रिखा, फ़रीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता, प्रदेश पदाधिकारी नीरा तोमर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता टिपरचंद शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता रेणु भाटिया, कार्यक्रम के संयोजक मूलचंद मित्तल और राजकुमार वोहरा, वेबिनार के संयोजक विनोद गुप्ता व महिला मोर्चा अध्यक्षा मीना पाण्डेय व ज़िले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related posts

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में निकली विशाल तिरंगा यात्रा

Ajit Sinha

डीजीपी शत्रुजीत ने लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक

Ajit Sinha

आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना से संबंधित सी-विजिल ऐप पर मिली 12011 शिकायतें, जिनमें से 11122 सही मिली -पंकज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!