Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस की टीम ने 3 गांवों में विकसित किए गए दो अवैध कालोनियों में की भारी तोड़फोड़।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट एंव विजिलेंस टीम ने आज तीन अलग -अलग गांवों में भारी पुलिस बल के साए में तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारी की माने तो शहरी क्षेत्रों में अवैध निर्माणों  और अवैध कालोनियों को  पनपने नहीं दिया जाएगा। इस बाबत कई कलोनिनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई हैं और अभी कई और कलोनिनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जानी हैं। 

डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके नेतृत्व में उनकी टीम ने लगभग चार एकड़ जमीनों पर दो अवैध कालोनियों को कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए जा रहे थे। असल वह गांव रायपुर कलां , कबूलपुर पट्टी परवरिश हैं। इस इन स्थानों को आद्योगिक शेड , आद्योगिक दीवार , रोड नेटवर्क , 30 डीपीसी व बाउंड्रीवाल आदि निर्माण बने हुए थे को आज कनिष्ठ अभियंता प्रदीप राणा की देख रेख में एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया गया हैं। इस दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में उपस्थित थे। जबकि पुलिस बल का नेतृत्व तिगांव थाने के एसएचओ जय बीर सिंह कर रहे थे। 

Related posts

फरीदाबाद : नेक्सा इलेक्ट्रॉनिक्स की दूकान से लाखों की एलईडी टेलीविजन व मोबाइल फोन चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने टटलू गैंग के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार, नकली सोने को असली सोने बताकर बेच रहे थे,बरामद।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सेक्टर -8 के मकान न. 153 के साथ खाली प्लाट में खड़ी स्विफ्ट डिज़ायर कार में लगी आग, जलकर हुई ख़ाक    

Ajit Sinha
error: Content is protected !!