Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: इंडिगो एयरलाइन्स में नौकरी दिलाने के नाम देशभर में 18 लोगों से लाखों की ठगी करने के 9 आरोपित अरेस्ट।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी थाना साइबर की टीम ने आज इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। इस गिरोह के कुल 9 सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। इस गिरोह ने देश भर में इस तरह के कुल 18 वारदातों को अंजाम दिया हैं। इनके कब्जे पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई 1 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन , 13 सिम कार्ड , और 3 लाख 22 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। ये खुलासा आज डीसीपी नितीश अग्रवाल ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।

डीसीपी हेडक्वार्टर  नितीश अग्रवाल ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अरेस्ट किए गए आरोपितों के नाम दीपक सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संजू बाबा, मानवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, शिवम सिंह, मोहित, सत्यम सिंह, रजत सेंगर तथा विनीत सिंह  है। आरोपित दीपक सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संजू बाबा, मानवेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, शिवम सिंह, सत्यम सिंह, तथा विनीत सिंह उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले है व आरोपित  मोहित उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का तथा आरोपित रजत उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला है। वर्तमान में सभी आरोपित   दिल्ली के विपिन गार्डन द्वारका मोड़ में रह रहे है।  

उनका कहना हैं कि कोई भी व्यक्ति अपनी शिक्षा,ज्ञान और मेहनत के अनुसार सरकारी या गैर -सरकारी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी प्राप्त कर सकता है। किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी में काम करना एक पढ़े लिखे व्यक्ति का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए वह जी तोड़ मेहनत करते हैं। नौकरी प्राप्त करने के लिए आजकल बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट उपलब्ध है जिन पर व्यक्ति अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी सर्च कर सकता है परंतु कुछ ठग प्रवृत्ति के व्यक्ति इसका गलत फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसी प्रकार की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देते हुए एक साइबर ठग गिरोह ने ऑनलाइन नौकरी तलाश की वेबसाइट  shine. com का सहारा लेकर फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।  उनका कहना हैं कि गत 27 जुलाई 2022 को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की कई  धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पीड़ित अवनीश ने बताया कि आरोपितों ने उसके साथ 6 लाख 65 हजार 440 रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया गठित   टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल 9 आरोपितों  को दिल्ली- एनसीआर एरिया से अरेस्ट किया गया हैं। उनका कहना हैं कि आरोपित सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ संजू बाबा, शिवम सिंह, मोहित, सत्यम सिंह, रजत सेंगर तथा विनीत सिंह को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिन्हे पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। मुख्य दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह तथा अजीत सिंह को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपित दिल्ली के द्वारका मोड़ में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे जिसमें shine.com वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति की जानकारी एकत्रित करते थे और उस व्यक्ति से संपर्क करके उन्हें एयर एशिया कंपनी में एक बहुत अच्छे सैलरी पैकेज का लालच देकर देते थे जिससे व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता था। इसके पश्चात फिल्मी अंदाज में नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति का इंटरव्यू लिया जाता था जिसके पश्चात वह बताते थे कि उनका सिलेक्शन एयर एशिया के लिए हो चुका है और वह एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का फर्जी ऑफर लेटर तैयार करके कुरियर के माध्यम से उस व्यक्ति के घर पंहुचा देते थे। ऑफर लेटर मिलने के पश्चात जब व्यक्ति को यकीन हो जाता कि वह एयर एशिया कंपनी के लिए सेलेक्ट हो चुका है तो आरोपित उसे रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी चार्ज, मेडिकल चार्ज व ट्रेनिंग करवाने के नाम पर अलग-अलग बहानों से पैसे मांगते रहते थे और जब पैसा उनके खातों में ट्रांसफर हो जाता था तो अपना मोबाइल नंबर बंद कर लेते थे।  पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इस वारदात का मुख्य दीपक सिह, मानवेन्द्र सिंह तथा अजीत सिंह आरोपित है जो कॉल सेंटर का मालिक है। फर्जी बैंक खाता तथा सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपित को जल्द अरेस्ट किया जाएगा। आरोपित मानवेंद्र सिंह कॉल सेंटर में कॉल, ईमेल तथा कंपनी का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भेजने का काम करते थे। आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक लैपटॉप, 20 मोबाइल, 13 सिम तथा 3 लाख 22 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। आरोपितों  द्वारा बरामद किए गए मोबाइल को ट्रेस करने पर सामने आया कि आरोपित  देशभर में साइबर ठगी की 18 वारदातों को अंजाम देना सामने आया है। जिसमें गुजरात में सबसे अधिक 5, उत्तर प्रदेश में 4,दिल्ली में 3, छत्तीसगढ़ में 3, तथा कर्नाटक तमिलनाडु व महाराष्ट्र में 1-1 वारदातें शामिल है। आरोपित हरियाणा में भी साइबर ठगी की 1 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। रिमांड पूरा होने के पश्चात आरोपित  सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ संजू बाबा, शिवम सिंह, मोहित, सत्यम सिह, रजत सेंगर तथा विनीत सिंह को पहले ही जेल भेजा जा चुका था वहीं आज मुख्य आरोपित  दीपक सिंह, मानवेंद्र सिंह तथा अजीत सिंह को 10 दिन के पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Related posts

हरियाणा: एसटीएफ के इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग करने वाला 2 लाख रूपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने आज फिर से 17 जिलों में इंटरनेट सेवाओं बंद करने की अवधि अगले 24 घंटों के लिए और बढ़ा दी हैं।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सिविल डिफेंस कर्मी राबिया की चाकू से गला काट कर हत्या करने के आरोपित पति निजामुद्दीन अरेस्ट।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//vaikijie.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x