अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:गत रविवार को मानव रचना यूनिवर्सिटी में सिपाही से मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नति के लिए जिला स्तर पर ऑनलाइन विभागीय परीक्षा B-1 का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस के 397 जवानों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में 199 जवान उत्तीर्ण हुए।
ऑनलाइन परीक्षा के बाद 11 अगस्त को परीक्षा में उत्तीर्ण हुए जवानों की परेड व हथियार संचालन की परीक्षा पुलिस लाइन सेक्टर-30 फरीदाबाद में आयोजित की गई। परीक्षा में सफल होने वाले प्रतिभागियों का कार्यालय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। चयन उपरांत सफल परीक्षार्थियों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पदोन्नती कोर्स के लिये भेजा जायेगा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में आयोजित की गई B-1 परीक्षा के लिए कार्यालय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा एक कमेटी गठित की गई, जिस में पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता चैयरमेन, अभिषेक जोरवाल पुलिस उपायुक्त मुख्यालय व उपासना पुलिस अधीक्षक RTC भोंडसी सदस्य है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments