अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चण्डीगढ़: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से बुधवार को आजाद हिन्द फौज के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने मुलाकात की। राज्यपाल दत्तात्रेय ने 93 वर्षीय श्रीमती सीता देवी व भगवान फौगाट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनमें स्वर्गीय अमरनाथ शर्मा की पत्नी वीरांगना श्रीमती सीता देवी व स्वर्गीय राम सिंह फोगाट के पुत्र भगवान फोगाट व राजेश कर्तव्यनिष्ठ संस्था के महासचिव अन्नू पसरिचा व उज्जवल शर्मा उपस्थित थे।
राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि आजादी के अमृत काल में देश के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान रूप याद किया जाना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडमान निकोबार द्वीप का नाम सुभाष चंद्र बोस रख कर देश को गुलामी की मानसिकता से दूर होने में एक अध्याय लिखा है। इसी प्रकार से अंडमान निकोबार के 21 बड़े अज्ञात द्वीपों का नाम भी सेना के महावीरों के नाम पर रखे गए हैं। अब नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को भी पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments