अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला:पंचकूला जिले में धोखाधड़ी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जहां खुद को आर्मी कैप्टन बताकर एक व्यक्ति ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने आरोपित को सूरज थियेटर, सेक्टर-1 के पास से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को दी शिकायत में मनप्रीत कौर, पत्नी सतपाल सिंह (नायक पद पर कार्यरत, पश्चिम बंगाल) ने बताया कि उन्होंने व उनके पति ने वर्ष 2010 में पंजाब के पते पर एसबीआई में जॉइंट खाता खुलवाया था। वर्ष 2024 में चंडीमंदिर तैनाती के दौरान सतपाल सिंह को होम लोन की आवश्यकता थी। उसी दौरान उनके एक सहकर्मी सुरमुख सिंह ने उनकी बातचीत कैप्टन सागर गुलेरिया से करवाई।
सागर ने खुद को सेना में कैप्टन बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह कई फौजी कर्मचारियों के पर्सनल लोन करवा चुका है। विश्वास में लेकर सागर ने सतपाल से जरूरी दस्तावेज लिए और 8 मई 2024 को उनके खाते में 17.50 लाख रुपये का लोन पास हो गया। सागर ने लोन पर सब्सिडी दिलवाने का बहाना बनाकर पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली शिकायत कर्ता के अनुसार, इसके बाद सागर लोन की राशि लौटाने में टालमटोल करता रहा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सागर न तो सेना में कैप्टन है और न ही फिलहाल सेना से जुड़ा है। बल्कि उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी कमलजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने आरोपित सागर गुलेरिया, पुत्र सुरेश गुलेरिया, निवासी उजाला नगर, जिला जालंधर (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ चंडीमंदिर थाने में IPC की धाराओं 406, 420, 467, 468, व 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने आरोपित को आज कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पूरी धोखाधड़ी की साजिश से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments