Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

पुलिस और शराब तस्करों बीच मुठभेड़,दोनों तस्करों के पैर में लगी गोली ,25 लाख की अवैध शराब बरामद-देखें वीडियो

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा:ग्रेटर नोएडा पुलिस इन दिनों मादक द्रव्यों के तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के अंतर्गत थाना दादरी पुलिस की बाईपास पर ट्रक में भर शराब ले जा रहे तस्करो के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस ने मौके से दो तमंचा, कारतूस, ट्रक से तस्करी के लिए ले जाई  जा रही 350 पेटी अवैध शराब बरामद की है।पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए ले जाया जा रहा  इन दोनों शराब तस्करों का नाम हरजीत और हाकिम  है।

ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दादरी थाना पुलिस को रात में सूचना मिली कि शराब तस्करी करने वाला गिरोह अवैध शराब की बड़ी खेप लेकर दादरी बाईपास से गुजरने वाला है। पुलिस टीम ने दादरी बाईपास पर वाहनो की चेकिंग शुरू कर दी। उस दौरान ट्रक मौके पर पहुंचा जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो ट्रक पर सवार तस्करो ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों तस्करो के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो कर नीचे जमीन पर गिर गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करो के कब्जे से एक ट्रक जिसमें लदी हुई साढ़े तीन सौ पेटी अवैध शराब, इम्पीरियल ब्लू ,दो तमंचे, पांच जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद की हैं । पूछताछ में शराब तस्करों द्वारा बताया गया कि वह शराब को अम्बाला से ला रहे थे व कोलकाता ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई है।

Related posts

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाडी की हुई ब्रेकडाउन की एसआईटी की टीम ने जांच शुरू की।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: दोस्त की पांच वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा, सीपी ने सख्त कार्रवाई के दिए आदेश।

Ajit Sinha

इलेक्ट्रॉनिक चिप के माध्यम से वज़न में हेराफेरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर समेत 4 आरोपित पकड़े गए -वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!