अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल अपराध शाखा की टीम और गौ -तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली एक गौ तस्कर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया , और पुलिस टीम ने घायल गौ तस्कर को तुरंत दबोच लिया, और इलाज के लिए उसे पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान इस के चार साथी मौके से भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार गौ तस्कर का नाम शाकिर पुत्र खुशिया निवासी गांव ग्वारका जिला नूंह है। इस पर और इसके साथियों पर गौ तस्करी सहित कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यह जानकारी आज पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए है।
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने आज रविवार, 6 जुलाई 2025 को तड़के अपराध शाखा में तैनात एएसआई सुन्दर सिंह को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हाल ही में कुछ दिन पहले जिला पलवल में तस्करो द्वारा गऊ उठाने के लिए, उनमें टक्कर मारने की वायरल हुई वीडियो वाली गाड़ी पिकअप रंग सफेद जिसके आगे पीछे नंबर नहीं है,आज फिर से वही गाड़ी गौ तस्करी के लिए पलवल के हुड्डा सैक्टर-2 मे देखी गई है। सूचना पर सीआईए पलवल प्रभारी दीपक को लीड से अवगत कराकर टीम ने उनके नेतृत्व में अलग-अलग दो रेडिंग पार्टी तैयार कर मौका पर छापेमारी की। गाडी पिकअप चालक ने अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर गाडी को भगाने की कोशिश की तो गाडी पिकअप अनियन्त्रित होकर सडक पर पडे क्रैशर के ढेर से टकरा गई। तभी गाड़ी पिकअप के ड्राइवर ने अपने आप को दोनो साईडो से घिरा देखकर पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जो फायर गाडी सरकारी के आगे बम्फर में लगा। इसके उपरांत गाड़ी पिकअप में सवार तस्कर उतरकर भागने लगे। जिन्हें वार्निंग देते हुए कहा कि आप फायर मत करो और अपने आपको आत्मसमर्पण कर दो। तभी ड्राइवर साईड से भाग रहे, ने फिर से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर किया जिस से पुलिसकर्मी बाल- बाल बचा। जवाबी कार्रवाई में तथा पुलिस टीम की आत्मरक्षा व आरोपित को पकड़ने के लिए अपराध शाखा पलवल प्रभारी दीपक एवं एएसआई सुन्दर ने अपनी- अपनी सरकारी पिस्तौल से आरोपित के पैरो की तरफ एक- एक फायर किया जिनसे दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से घायल होने पर एक गौ तस्कर को काबू किया बाकी चार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब रहे। सिंगला कहना है कि आरोपित की पहचान- काबू किए गए तस्कर की पहचान शाकिर पुत्र खुशिया निवासी गांव ग्वारका जिला नूंह के रूप में हुई। इसके अलावा फरार हुए सभी आरोपितों की भी पहचान हो चुकी है, जो जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
बरामदगी- मौका से बदमाश द्वारा वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देशी कट्टा, 3 कारतूस, 2 खाली खोल तथा गाय उठाने में प्रयुक्त एक पिकअप सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपित द्वारा पहचान छुपाने के लिए गाड़ी पिकअप के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं लगाई हुई थी।
अपराधिक रिकॉर्ड- काबू किए गए आरोपित साकिर के खांगाले गए आपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपित के खिलाफ जिला नूह, गुरुग्राम, रेवाड़ी के विभिन्न थानों में गोकसी, पशु क्रूरता अधिनियम, पॉकसो अपराध,चोरी आदि संगीन धाराओं के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
यह उल्लेखनीय है कि आरोपित शाकिर का परिवार गोकशी में लिप्त है। इसके पिता तथा एक भाई के विरुद्ध भी गोकशी आदि संगीन धाराओं के 20 से अधिक मामले दर्ज है तथा इसका भाई आजाद अभी पुलिस गिरफ्त से फरार है।
मुठभेड़ पर आरोपितों के खिलाफ एक और मामला दर्ज- एसपी पलवल ने आगे बताया कि इस वारदात के संबंध में थाना शहर पलवल में एक अन्य मामला सरकारी कार्य में बाधा डालकर, अवैध हथियार से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सीधा फायर करके व गाडी की पहचान छुपाकर आगे पीछे नंबर प्लेट न लगाने की संबंधित धाराओं के तहत अलग से पंजीबद्ध किया गया है। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी से जुड़े अन्य आरोपित भी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
एसपी पलवल का अपराधियों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश, ऑपरेशन में शामिल अपराध शाखा पलवल टीम को शाबासी- वहीं मुठभेड़ पर एसपी पलवल वरुण सिंगला ने गो-तस्कर अपराधियों को स्पष्ट एवं कड़ा संदेश देते हुए कहा कि गो-तस्करी अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गो-तस्करी पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पलवल पुलिस प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की रडार पर अभी भी कई गो-तस्कर अपराधी है जिन पर भी जल्दी शिकंजा कस लिया जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments