Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, दोनों बदमाश गिरफ्तार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ:हरियाणा पुलिस पानीपत सीआईए-टू टीम ने देर रात मुठभेड़ के बाद स्नेचिंग की वारदात कों अंजाम देने वाले दो बदमाशों को धर दबोचने मे बड़ी सफलता  हासिल की। मुठभेड़ के दोरान एक आरोपी के पैर मे  गोली लग गई जिसे उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल मे भर्ती  कराया गया हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 315 वोर , दो जिंदा रोंद व एक देशी पिस्तौल 312 वोर , एक जिंदा रौंद व एक बगैर नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर बाईक बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान कपिल उर्फ आशु निवासी हकीमपुरा मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश  व आकाश निवासी खेकड़ा बागपत यूपी के रूपमें  हुई हैं । प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपियों ने पानीपत,करनाल व उत्तरप्रदेश  मे स्नेचिंग व लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देना कबूल किया हैं। इसके अतिरिक्त जांच उपरांत आरोपी कपिल का पहले भी अपराधिक रिकार्ड  है। आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला, महिला विरुद्ध  अपराध व बाईक चोरी की वारदात के कुल नौ  मुकदमें हरिद्वार, मुज्जफरनगर व रूड़की मे दर्ज है। आरोपी दो वर्ष से हरिद्वार जेल में  रहने के बाद वर्ष 2018 मे जेल से बाहर आया था। गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपियों को आज अदालत के सम्मुख पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार  ने आज लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार मे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने अपने स्टाफ से एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व  मे एक टीम का गठन कर गश्त के लिए सनोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भेजा था। टीम ने रात करीब 2  बजें गांव नवादा पार के पास मौजूद थी। इसीदौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि जलालपुर से पत्थरगढ़ की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर टी प्वाईट के पास बाइक पर  दो शख्स  किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है। जो शख्स  के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। इस विशेष सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए गाड़ी पर लगी बत्ती को बंद कर मौके पर पहुची तो सामने खड़े बाइक सवार दो शख्स  ने पुलिस की गाड़ी को आता देख बाइक स्टार्ट कर पत्थरगढ यमुना बन्धे की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने  के लिए गाड़ी से पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायर किया। इसी दौरान टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे सनोली व बापोली पुलिस द्वारा नाका बंदी करने की विटी करवाई। सीआईए-टू पुलिस टीम ने पीछा करते हुए आरोपियो को वारनिंग दी तो आरोपियों ने दोबारा से पुलिस टीम पर पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दिए ।



वही पुलिस टीम ने अपने  बचाव में जवाबी कार्यवाही करते हुए सर्विस रिवाल्वर से हवाई फायर किए।  इसी दौरान  दोनों आरोपी बाइक से नीचे गिर गए और पैदल भागने लगे। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी रोककर आरोपियों को दोबारा से चेतावनी दी तो आरोपियों ने भागते हुए पुलिस पार्टी पर  एक राउंड  फायर किया जो गोली सरकारी गाड़ी मे लगी। आरोपियों  को काबू  करने के लिए पुलिस टीम ने बल का प्रयोग करते हुए आरोपियों के पेरों की तरफ रिवाल्वर से दो रौंद फायर किए । जो इनमे से एक गोली एक आरोपी के पैर  में  लगते ही वह जमीन पर गिर गया व दूसरा आरोपी पिस्तौल को जमीन पर रख हाथ उपर की तरफ करके वही खड़ा हो गया। पुलिस टीम मे दोनों आरोपियों को मौके  पर ही काबू  करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस पुछताछ मे आरोपियों ने अपनी पहचान कपिल उर्फ आशु  निवासी हकिमपुरा मुज्जफरनगर उत्तरप्रदेश , आकाश निवासी खेकडा ददवाडियां बागपत उत्तरप्रदेश  के रूप मे हुई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी कपिल के पैर मे एक गौली लगी जिसको इलाज के लिए सिविल अस्पताल पानीपत मे भर्ती करवाया गया।

उनका कहना हैं कि  मुठभेड़ मे आरोपियों ने पुलिस टीम पर 4 राउंड  फायर करते हुए भागने का प्रसाय किया। वही, पुलिस टीम ने बचाव व जवाबी कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर अपनी सर्विस रिवाल्वर से 9 राउंड  फायर करते हुए दोनों आरोपियों को काबू करने मे बड़ी कामयाबी हासिल की। मौके पर आरोपी कपिल उर्फ आशु के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 315 बौर, दो जिंदा रौंद व आरोपी आकाश से एक देशी पिस्तौल 3 12 बौर,एक रौंद एक बगैर नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर बाइक बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सनोली मे भा.द.स की धारा 307,34 व आम्र्स एक्ट 25-54-59 के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने पानीपत, करनाल व यूपी मे स्नेचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने बारे कबूल किया हैं। जिनमे जिला पानीपत के थाना सनोली व समालखा क्षेत्र के अंतर्गत स्नेचिंग की दो वारदात भी शामिल हे। इसके अतिरिक्त आरोपी कपिल उर्फ आशु का पहले भी अपराधिक रिकार्ड  है। आरोपी के खिलाफ जानलवा हमला, महिला विरूध अपराध व बाईक चोरी की वारदात के कुल नौ मुकदमें हरिद्वार, मुज्जफरनगर व रूड़की मे दर्ज है। वही आरोपी आकाश का रिकार्ड अभी खंगाला जा रहा है।
गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपियों को आज न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: फर्जी डिग्री मिलने पर नवनिर्वाचित संयुक्त सरपंच खलील पर धौज थाना में मुकदमा दर्ज।

Ajit Sinha

इंजिनियर भाई ने आज अपनी बहन की सौतन को तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और आत्मसमर्पण कर दिया।

Ajit Sinha

हरियाणा में सभी स्कूलों के समय बदलाव किया गया हैं, अब प्रात 7 बजे लेकर से दोपहर के 12 तक होगा-आदेश की कॉपी पढ़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!