Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप से चला रहे गेस्ट हाउसों एंव पीजी को स्वंय बंद करले, अन्यथा सील कर दी जाएगी : अनीता यादव।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :नगर निगम कमिश्नर श्रीमती अनीता यादव ने आज जिले के अलग -अलग हिस्सोंके के रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप चला रहे गेस्ट हाउसों, पीजी के संचालकों एंव मालिकों को सख्त आदेश दिए हैं कि पीजी, गेस्ट हाउसों को तुरंत बंद कर ले. अन्यथा नगर निगम उसे सील कर देगा जिसका पूरा खर्चा उन्हें ही देना होगा। यदि किसी संचालकों एंव मालिकों के पास इससे सम्बंधित कोई कागजात हैं, उसे तुरंत संयुक्त आयुक्त कार्यालय में जमा कराए। क्यूंकि इन दिनों इस तरह के भवनों में विभिन्न प्रकार के हादसे हो रहे हैं जिनमें बेकसूर लोगों की जानें जा रही हैं।



नगर निगम कमिश्नर अनीता यादव का कहना हैं कि रिहायशी इलाकों में पीजी एंव गेस्ट हाउसों को जो लोग चला रहे हैं वह कानून गलत हैं। इस तरह के व्यावसाय चलाने के लिए सीएलयू, फायर विभाग से एनओसी,प्रदूषण विभाग से एनओसी, ट्रेड लाइसेंस एंव खाद्य एंव आपूर्ति विभाग से अनुमति लेना होता हैं। यदि इस प्रकार के दस्ताबेज किसी के पास हैं तो वह संयुक्त आयुक्त कार्यालय अवश्य जमा कराए। अन्यथा उनके हर्जे -खर्चो पर नगर निगम उसे सील कर देगा।

Related posts

फरीदाबाद: हरियाणा में दलित अपमान, दामाद-दलाल का जलवा चाहती है कांग्रेस : अनुराग ठाकुर

Ajit Sinha

ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ज़ोन में सेक्टर -37 से लेकर तिलपत रोड पर बन रहे एक दर्जन से अधिक दुकानें, निगम खामोश।

Ajit Sinha

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने उनके फैसले को रोक कर अरविंद केजरीवाल को पाप का भागीदार होने से बचा लिया, कृष्ण पाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!