अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पंचकूला जिले को अपराध मुक्त बनाने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने एक शातिर और आदतन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपित राजकुमार पुत्र सुरेश कुमार मूल रूप से तहसील गोंडा, जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है,जो वर्तमान में पंचकूला के सेक्टर-14 की झुग्गियों में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल की रात को आरोपित ने पंचकूला के सेक्टर-7 स्थित एक घर में सेंध लगाकर वहां से कीमती गहने, एक मोबाइल फोन और 8,000 रुपये नकद चोरी कर लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
डीसीपी अमित दहिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि राजकुमार एक आदतन चोर है और उसने पिछले 15 से 20 दिनों में पंचकूला के सेक्टर-5, 7, 12 और 19 में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपित के खिलाफ पहले से ही पंचकूला के अलग-अलग थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के लिए आरोपित को पकड़ना एक बड़ी चुनौती था, क्योंकि वह हर वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था और पुलिस की नजरों से बचने के लिए अक्सर पेड़ों पर चढ़कर छिप जाता था। इतना ही नहीं, वह किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। उसकी इन चालाकियों के चलते उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।अब रिमांड के दौरान आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये के गहने और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अब उससे अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही और चोरी का सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments