Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सूर्य देव द्वारा मौनी अमावस्या पर अति गरीब परिवार को राशन कपड़े जूते दान दिया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: सूर्य देव यादव भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद वायु सेना से सेवा निवृत्त होते हुए भी समाज के प्रति अपनी सेवाऐं देने में तत्परता से लगे हुए हैं। गांव के एक अति गरीब परिवार पार्वती विधवा सुखबीर जो बाल्मीकि समाज से है। यह परिवार हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल श्रेणी में आता है। हालांकि इन्हें सरकार से राशन मिलता है परंतु वह राशन अपर्याप्त रहता है। इनके घर में कोई नौकरी या कमाई का कोई दूसरा साधन नहीं है। पार्वती अपनी विधवा पेंशन से ही अपने परिवार का गुजारा करती हैं।

सरकार से मिला राशन अपर्याप्त रहता है और इनके पास खाना खाने के लिए कुछ भी नहीं रहता। इसलिए आज मौनी अमावस्या के दिन सूर्य देव नखरौला द्वारा इस परिवार को एक महीने का राशन दान दिया गया। बाल्मीकि समाज से संजय  जिनका कच्चा घर इस फोटो में दर्शाया गया है एक अति गरीब परिवार है। समाजसेवी सूर्य देव नखरौला द्वारा हरियाणा सरकार से निवेदन किया है कि इस तरह के गरीब परिवारों को चिन्हित करके उनके बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाए। बीपीएल राशन कार्ड पर मिले हुए राशन से ये लोग अपना पेट भर सकते हैं अन्यथा भूखा मरते इंसान दूसरे असामाजिक कार्यों में लिप्त हो जाते हैं। एक अन्य परिवार पूर्णमल  बाल्मीकि को भी आज जरूरत की राशन सामग्री दान दी। पार्वती का यही वह परिवार है जिसे सूर्य देव द्वारा लोकडाउन की संपूर्ण अवधि तक के लिए गोद लिया गया था।

लोकडाऊन अवधि में इस परिवार के सभी खर्चो जिसमें गैस सिलेंडर, राशन ,ईलाज, दवाइयों व खाने पीने की सभी वस्तुओं का पूरा खर्चा वहन करने की जिम्मेदारी सूर्य देव ने स्वयं ली थी। आज दान में दी हुई सामग्री में अग्रलिखित वस्तुएं शामिल रही। आटा, दाल, आलू, प्याज,मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा, धनिया, अदरक, हरी मिर्च, लहसुन, सरसों का तेल, नमक की थैली, चाय पत्ती, चीनी, कपड़े धोने का साबुन, बर्तन धोने के साबुन, शॉल, कपडे, जूते, दवाई इत्यादि।

Related posts

ससुराल पक्ष से बेइज्जती का बदला लेने के लिए दामाद ने 10 वर्षीय साली की हत्या कर गंदे नाले में फेंका, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़:भौंडसी जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडट जेल में नशीला पदार्थ सप्लाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार- देखें वीडियो

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग; जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति दलाल ने संभाला कार्यभार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!