अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता फरीदाबाद लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने की। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कुल 59 एजेंडों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसमें योजनाओं के बजट व्यय, लाभार्थियों तक पहुंच, जमीनी प्रभाव और पारदर्शिता को प्रमुखता से लिया गया।
मानसून को देखते हुए जलभराव से निपटने की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। जेसीबी चौक, वाईएमसीए,सीकरी, गुडइयर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव और सीवर की समस्या के स्थायी समाधान हेतु एफएमडीए को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रमुख ड्रेनेज पॉइंट्स, नालों की समयबद्ध सफाई, पंपिंग व्यवस्था और जल निकासी तंत्र की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान नागरिकों को कोई असुविधा न हो। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हाल ही में बनी सड़कों की गुणवत्ता की जांच हेतु वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी और सैम्पलिंग करवाई जाए। बैठक में विकास से संबंधित अनेक विषयों पर भी चर्चा हुई। मेवला महाराजपुर, नवादा और भांकरी जैसे गांवों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, वहीं भांकरी सहित अन्य गांवों में निर्मित अमृत सरोवरों को संरक्षण और प्रबंधन हेतु पोंड अथॉरिटी को सौंपा जाएगा। एनआईटी क्षेत्र में आगामी जून 2026 तक पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बूस्टर स्टेशनों में वृद्धि की योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा। तिगांव क्षेत्र में मंझावली पुल का कार्य हरियाणा की ओर से लगभग 75 प्रतिशत पूरा हो चुका है जबकि उत्तर प्रदेश की ओर प्रक्रिया आरंभ हो गई है, जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है तथा उत्तर प्रदेश सराकर ने इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए आश्वासन दिया है। जिससे इस परियोजना के जल्द पूरे होने की संभावना है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि बड़खल झील का जीर्णोद्धार कार्य जारी है जोकि सितंबर माह तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके पश्चात इसे आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी ठोस पहल की गई है, जिसके तहत जिले की 100 ग्राम पंचायतों में प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी की स्थापना की जाएगी। ग्रेटर फरीदाबाद में टाउन पार्क, केन्द्रीय विद्यालय और ऑल वेदर स्विमिंग पूल जैसी प्रस्तावित अधोसंरचना परियोजनाओं की प्रगति की भी बैठक में समीक्षा की गई।स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में भी कई निर्णय लिए गए। अटल बिहारी वाजपेयी हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना को तथा बीके सिविल हॉस्पिटल परिसर में 200 बेड की अतिरिक्त क्षमता वाले अस्पताल की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। शहर में बिजली आपूर्ति तंत्र को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिजली की तारों को भूमिगत किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए निविदाएं लग चुकी हैं, जिन्हें हाई पावर परचेज कमेटी में स्वीकृति हेतु रखा जाएगा।बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाएं समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित की जाए तथा इनका वास्तविक लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पीएम किसान निधि, उज्ज्वला योजना आदि की प्रगति पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में मानसून के दौरान जिले भर में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाए जाने की भी रूपरेखा प्रस्तुत की गई।बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं भी रखीं, जिनमें सड़कों की स्थिति, पेयजल आपूर्ति, स्कूलों की मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक अधोसंरचना विकास प्रमुख रहे। केंद्रीय मंत्री ने इन सभी विषयों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments