Athrav – Online News Portal
हरियाणा

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पलवल में दो थानों का निरिक्षण और सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:  आज मनोज यादव, पुलिस महानिदेशक, हरियाणा द्वारा जिला पलवल का दौरा किया गया। अपने दौरे के दौरान  पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस लाईन पलवल का औचक निरीक्षण किया। जिला पलवल के दौरे के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना कैम्प पलवल व सदर पलवल का भी औचक निरीक्षण किया गया व थाना के विभिन्न रिकाॅर्ड की जाॅंच की गई। थाना के पुलिस कर्मचारियों को अच्छा अनुसंधान करने व अनुशासित तरीके से कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए।  इसके बाद जिला पलवल पुलिस अधीक्षक, सभी प्र्यवेक्षण अधिकारियों व प्रबंधक थाना की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गोष्ठि ली गई।



जिसमें शस्त्र अधिनियम के मुकदमों में दोष सिद्धि बढाने,नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पूर्णतया रोक लगाने, एटीएम चोरी की वारदातों में कमी लानेे,अपराध संभावित एवं भीड-भाड वाले ईलाकों में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने, चोरी, स्नेैचिंग व लूटपाट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सभी पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रबंधक थाना को अपने थाना में पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर अच्छे अनुसंधान हेतू निर्देश देने, आम लोगों से अच्छा व्यवहार करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, लोगों की समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी पुलिस कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने बारे निर्देश दिए गए। मीटिंग के बाद उनके द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया और जल्द उनका निपटारा करने के निर्देश दिए।

Related posts

फरीदाबाद: आपदा पीड़ितों की सहायता करना आमजन का परम कर्तव्य : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Ajit Sinha

एडवोकेट राजेश खटाना को शक्ति दे गए दीपेन्द्र सिंह हुड्डा बोले, एकजुट कांग्रेस हरियाणा में परिवर्तन के लिए तैयार है

Ajit Sinha

हथनीकुंड बैराज से दिल्ली की तरफ राजनीतिक द्वेष के तहत पानी छोड़ा गया: डॉ. सुशील गुप्ता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!