Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के तहत डीएमआरसी तथा सीईएल द्वारा विभिन्न स्वदेशी रेल इंजीनियरिंग एवं सिस्टम टेक्नोलॉजी का विकास

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम के तहत दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) तथा सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (सीईएल) ने विभिन्न स्वदेशी रेल इंजीनियरिंग तथा सिस्टम टेक्नोलॉजी के विकास के लिए आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। सीईएल अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बी.एन. सरकार तथा डीएमआऱसी निदेशक (परिचालन) ए के गर्ग ने मेट्रो भवन में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर डॉ. मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी एवं दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजदू रहे। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, दोनों संगठन ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम के तहत पारस्परिक हितों के लिए निम्नलिखित मदों पर स्वदेश निर्मित तकनीकों के विकास हेतु काम करेंगे:

i. ब्रोकन रेल डिटेक्शन सिस्टम
ii. थेफ्ट इंट्रूजन डिटेक्शन सिस्टम
iii.सुदृढ़ हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम
iv. रिमोट हेल्थ मॉनिटरिंग ऑफ प्वाइंट मशीन
v. मल्टी सेक्शन डिजिटल एक्सल काउंटर
vi. पुरानी तकनीकों को बदलने के लिए एटीपी (ATP) के साथ एमएसडीएसी (MSDAC)

डॉ. मंगू सिंह ने इसे स्वेदश निर्मित तकनीकों के विकास हेतु एक बेहद महत्वपूर्ण कदम करार दिया। यह समझौता ज्ञापन न केवल अप्रचलित तकनीकों के प्रबंधन कौशल को हासिल करेगा बल्कि डीएमआरसी ‘मेट्रो रेल सिस्टम’ की विश्वसनीयता तथा समयबद्धता में भी इजाफा करेगा। इस परियोजना को आगे बढाने के लिए डीएमआरसी तथा सीईएल की समर्पित टीमें एकसाथ मिलकर काम करेंगी और ‘आत्मनिर्मभर भारत’ की संकल्पना को साकार करेंगी।
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद, (यू.पी.), स्वदेशी तकनीकों आदि के विकास हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत भारत सरकार का एक उपक्रम है।

Related posts

कौन बनेगा करोड़पति से 25 लाख का इनाम निकला हैं के नाम ठगी करने वाले तीन ठगों को साइबर क्राइम ने किया गिरफ्तार। 

Ajit Sinha

कांग्रेस अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने आज राष्ट्पति जी से मिलने के बाद पत्रकारों से क्या कहा सुनिए इस वीडियो में।  

Ajit Sinha

डिप्लोमेटिक कप पर मेजबान एमईए का कब्जा, यूएसए हाई कमीशन टीम को 8 विकेट से हराया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!