Athrav – Online News Portal
नई दिल्ली

केदारनाथ मंदिर में साधना के बाद बोले,मैं कभी भगवान से कुछ नहीं मांगता: PM नरेंद्र मोदी

केदारनाथ मंदिर में पूजा करने और गुफा से बाहर निकलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बना, तो उत्तराखंड में सरकार बनी. यहां तीन-चार महीने ही काम किया जा सकता है, हर समय बर्फ रहती है. इस धरती से मेरा एक विशेष नाता रहा है, कल से मैं गुफा में रहने एकांत के लिए चला गया था. उस गुफा से 24 घंटे बाबा दर्शन किए जा सकते हैं. वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर था, अपने आप में था.



उन्होंने कहा कि विकास का मेरा मिशन, प्रकृति पर्यावरण और पर्यटन. आस्था और श्रद्धा को और अधिक संभालने के लिए क्या कर सकते हैं, आध्यात्मिक चेतना में इजाफा नहीं कर सकते हैं लेकिन रुकावटे डालने से रोक सकते हैं. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से काम का जायजा लेता रहता हूं.पीएम ने कहा कि कपाट खुलने से पहले सैकड़ों लोगों को काम करना पड़ता है, आम लोगों की सुविधा का ध्यान रखना पड़ता है. मैं कभी कुछ मांगता नहीं, मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूं. प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया है.

Related posts

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की हैं- जानने के लिए लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

दौड़ते हुए गैंडे को देख कर आखिर अपने अपने गाड़ियों को घुमा कर तेजी से भाग क्यों रहे हैं, देखें वायरल वीडियो को।

Ajit Sinha

दिल्ली की तस्बीर बदलने वाली दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का निधन, उनकी 25 तस्बीरें अलग अंदाज देखिए

Ajit Sinha
error: Content is protected !!