Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 40 करोड़ रूपए कीमत की10 किलोग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किए हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आज 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन  तस्करों को गिरफ्तार किए हैं.बरामद की गई 10 किलोग्राम हेरोइन की कीमत अंतर्राष्टीय बाजार  में तक़रीबन 40 करोड़ रूपए  हैं। पकड़े गए तीनों तस्करों के नाम रियाज़ खान, शकील और शुभंकर हलधर है



पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना के बाद दिल्ली के शालीमार बाग इलाके से तीनों तस्करों की गिरफ्तारी की गई हैं जिनके कब्जे से सेल ने उम्दा किस्म 10 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए तीनों तस्करों  के नाम, जिसमें  से रियाज़ औऱ शक़ील मणिपुर के रहने वाले हैं जबकि शुभंकर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक महिंद्रा  स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद की जिसमें ये हीरोइन को ले जा रहे थे।  

Related posts

पति के खिलाफ शिकायत करने गई गुरुग्राम सदर थाने में ,एसएचओ ने कर दिया महिला के साथ बलात्कार, गिरफ्तार

Ajit Sinha

धूल चेहरे पर थी, आईना साफ करता रहा’, लेकिन मोदी जी तो आईना साफ करते नहीं, तोड़ देते हैं, आईना-लाइव वीडियो-सुने।

Ajit Sinha

अफ्रीका देशों की महिला राजदूतों एवं उच्चायुकतों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बांधी राखी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!