Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली के सरिता विहार थाना पुलिस ने भांग से भरे एक कंटेनर सहित दो लोगों को अरेस्ट किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की दक्षिण पूर्व जिले की आटीएस टीम ने रविवार को भांग से भरे हुए एक आयशर  कंटेनर को पकड़ा हैं। इसमें से दो आरोपित को अरेस्ट किया गया हैं। जब बरामद किए  भांग का वजन किया गया तो उसका कुलवजन 525 किलोग्राम निकला।

आरोपित ड्राईवर मेहताब त्यागी निवासी गांव- गोस्पुर, थाना  सिंघवाली,जिला -बगपत (यूपी), उम्र 23 साल व अश्वानी यादव निवासी नागला मनफूल, पोस्ट नाज़ हज़िपुर, पीएस करहुल हैं। ये लोग भांग से भरे कंटेनर को कालिंदी कुंज के रास्ते मदन पुर खादर  ले जा रहे थे। गाडी पर भांग से भरे हुए 30 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किए हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ सरिता विहार थाने में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कियाहैं। 

Related posts

शादी समारोह में बच्चों का इस्तेमाल कर चोरी को वारदातों का अंजाम देने वाले 3 आरोपितों को अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

हरियाणा: राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा फरवरी- 2021 के दौरान 8 जांचें दर्ज की गईं और 9 जांचें पूरी कर सरकार को रिपोर्ट भेजी गई।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने नए मंत्री के तौर पर शपथ ली है-सीएम अरविन्द केजरीवाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!