Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने आज समाजिक जडाव की तरह एक और कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया: उप-राज्यपाल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज समाजिक जडाव की तरह एक और कदम सफलतापूर्वक बढ़ाया। जैसा कि हम सभी को विदित है कि दिल्ली पुलिस द्वारा संचालित और संरक्षित‘युवा प्रोजेक्ट‘ दिनों दिन युवाओ के कल्याण हेतु सफलतापूर्वक आगे बढ़ते हुए थाना लोधी कॉलोनी थाना के अधिकार छेत्र में 130 नए युवाओ को रोजगारोन्मुख Emergency Medical Technician Course में दाखिला करवा कर एक और कीर्तिमान स्थापित किया। इन सभी प्रिशिक्षित युवाओ को अपना कार्य खत्म होते ही अच्छे अस्पतालों में रोजगार उपलब्थ होने की सम्भावना है जिसके प्रयास में दिल्ली पुलिस निरंतर कार्यरत है। युवा कार्यक्रम की शुरुआत आज से दो वर्ष पूर्व हुई थी जिसके द्वारा अनेक युवाओ को प्रिशिक्षित किया जा चूका है और प्रिशिषण पाए हुए लगभग 70-75 % उम्मीदवार नौकरी एंव स्वरोजगार में लगे हुए है। यह कार्यक्रम उपराज्यपाल दिल्ली के संरक्षण में और आयुक्त दिल्ली पुलिस की निरंतर निगरानी में चल रहा है। सभी युवा प्रोजेक्ट की निगरानी आयुक्त स्वयं करते है और आज इसके परिणाम से बेहद उत्साहित है।

आज इस मौके पर 22 वे युवा स्किल सेंटर का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया गया जब की नए 130 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण में दाखिला किया गया है, उपराज्यपाल दिल्ली ने प्रसन्न्ता व्यक्त की और दिल्ली पुलिस के प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की। आयुक्त पुलिस ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा की जब वह LG और उन्होंने चर्चा में यह पाया की पढ़े लिखे युवा अपराधिक गतिविधियों की और उन्मुख हो रहे है तो उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरुआत करने का सोची जो की आज एक सफल रूप ले चूका है। ‘युवा प्रोजेक्ट’ दिल्ली पुलिस का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है,जो की एक बेहतर कुशल और समाजिक रूप से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक और उपलब्थि हासिल करने हेतु तत्पर है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मुख्त्यः उन युवाओ को रोजगार योग्य बनाना है जो school dropout है या फिर
जिनके लिए अपराध की और आकर्षित होने की प्रबल संभावना है या जो Crime Victims के परिवारों से है तथा मुख्यतः आर्धिक रूप से सम्पन्न नही है। इस दिशा में आज लोधी कॉलोनी इस्थित पुलिस स्टेशन में युवा कोशल प्रिशिक्षिण केंद का ओपचारिक उद्घाटन



दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा किया गया , इस कौशल प्रिशिक्षिण केंद्र में IACT Education Pvt. Limited सहद्योगी है जो की यहाँ पर Emergency Medical Technician Course में अभी तक कुल 130 उम्मीदवारों ( 45 लड़के और 85 लडकिया ) का दाखिला भी सफलतापूर्वक हो चूका है एवम प्रशिक्षण के बाद इनके लिए रोजगार उपलब्थ होने की सम्भावना है। इससे पहले भी भूतकाल में युवा द्वारा विभिन्न विषयों पर लगभग 9000 से ज्यादा युवाओ को इस युवा प्रोजेक्ट में सम्मिलित कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चूका है जिसके द्वारा सफल उम्मीदवार विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर या स्वावलंबी होकर अपने जीवन का निर्वाह कर चुके है. प्रोजेक्ट उन युवाओ के लिए जिनका झुकाव अपराध व असमाजिक कार्यकलाप की ओर था उनके लिए मिल का पत्थर साबित हुआ है।

Related posts

सोशल मीडिया पर हाथी के बच्चे की मस्ती करते हुए का वायरल वीडियो को खूब देखा जा रहा हैं-देखेँ

Ajit Sinha

मनीष सिसोदिया बेहद कट्टर ईमानदार व देशभक्त आदमी हैं, उन पर लगा केस बिल्कुल झूठा है- अरविंद केजरीवाल

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी ने आज तुरंत प्रभाव से एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की हैं -लिस्ट पढ़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!