Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली सरकार ने 407 निर्माण श्रमिक को कोविड राहत के तहत 10000 रुपये दिए -उप मुख्यमंत्री

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निर्देशानुसार दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड ने आज 407 निर्माण श्रमिकों को कोविड राहत के तहत 10000 रुपये दिए। मार्च, 2020 में लॉकडाउन के समय दिल्ली सरकार ने बोर्ड के साथ पंजीकृत सभी  39600 श्रमिकों को राहत राशि मुहैया करायी थी। सुनील कुमार अलेडिया बनाम दिल्ली सरकार मामले में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए बोर्ड ने 30 सितम्बर, 2018 तक अपने तहत पंजीकृत सभी श्रमिकों को राहत राशि इस शर्त पर मुहैया करायी कि वो अपनी सदस्यता को नवीकृत करा लेंगे।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपील है कि वो स्वंय को दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर करवाए और बोर्ड द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाये| नवंबर महीने में श्रम मंत्रालय का चार्ज लेने के बाद श्रम कार्यालयों में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा काफी निरीक्षण किये गए।

इनके आधार पर श्रम विभाग में काफी नए बदलाव लाये गए जिनमें डोर स्टेप डिलीवरी द्वारा निर्माण श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन, आवेदन प्रस्तुत करने के 72 घंटे के भीतर निर्माण श्रमिकों को दावा संवितरण और दावों के भुगतान की सुधार प्रक्रिया शामिल है। आने वाले समय में 2000 से ज़्यादा निर्माण श्रमिक इस राहत फण्ड से लाभान्वित होंगे। ये निर्माण श्रमिक समाज के सबसे गरीब तबके के हैं और कोरोना महामारी के दौरान सबसे मुश्किल परिस्थितियों में थे। इन श्रमिकों के लिए यह अनुदान काफी लाभदायक  होगा।

Related posts

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

Ajit Sinha

अभिनेता सोनू सूद बने केजरीवाल सरकार के ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: वक़्फ़ संशोधन बिल देर रात राज्य सभा में भी पास हो गया, बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े, विरोध में 95 वोट पड़े, और बिल पास हो गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!