अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:कांग्रेस ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और डोनाल्ड ट्रंप के बेबुनियाद आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्रंप के बयानों पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम पर ट्रंप के बयानों पर मोदी ने संसद में मौन व्रत धारण कर रखा था। अब ट्रंप ने भारत पर जो बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, क्या उस पर भी मोदी चुप रहेंगे?
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना थोपा है, जिससे देश के व्यापार, एमएसएमई सेक्टर,विभिन्न उद्योगों और किसानों को भारी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री महीनों से अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने की बात कर रहे हैं। कुछ तो कई दिनों तक वाशिंगटन में डेरा डाले रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया कि आपके दोस्त ने ‘नमस्ते ट्रंप’, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ और आपकी दोस्ती का भारत को ये सिला दिया?
खरगे ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने टैरिफ लगाने के पीछे भारत द्वारा रूस से तेल और हथियारों का आयात, ब्रिक्स की सदस्यता और ब्रिक्स द्वारा अमेरिकी डॉलर पर हमले को कारण बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे भारत की रणनीतिक स्वायत्तता वाली राष्ट्रीय नीति पर कड़ा प्रहार बताया। उन्होंने याद दिलाया कि यूपीए सरकार में डॉ. मनमोहन सिंह ने भारत को अमेरिका सहित 45 देशों से परमाणु छूट दिलाई थी। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत का साथ देने के लिए अपना कानून बदल दिया था। लेकिन भारत केवल अमेरिका से परमाणु ईंधन और सामग्री लेने के लिए बाध्य नहीं था, उसके विकल्प खुले थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति ने उस राष्ट्रीय नीति को गहरा धक्का पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप पाकिस्तान के साथ तेल भंडार पर समझौता करने की बात कर रहे हैं, दूसरी ओर भारत को धमका रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने अमेरिका-चीन-पाकिस्तान गठजोड़ पर भी चिंता व्यक्त की।
वहीं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आर्थिक, रक्षा और विदेश नीतियों को बर्बाद कर दिया है। भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकॉनमी’ कहे जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया इसे जानती है और मोदी सरकार ने अडानी की मदद करने के लिए हमारी अर्थव्यवस्था को खत्म किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा की अडानी-मोदी साझेदारी, नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी और असफल असेंबल इन इंडिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को खत्म करने का काम किया। एमएसएमई का सफाया हो गया, किसान कुचले गए। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया, क्योंकि नौकरियां ही नहीं हैं। राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि आने वाले दिनों में भारत-अमेरिका व्यापार समझौता होगा और ट्रंप तय करेगा कि यह समझौता कैसे होगा। उन्होंने कहा कि मोदी वही करेंगे, जो ट्रंप कहेगा।विदेश मंत्री द्वारा मोदी सरकार की विदेश नीति को शानदार बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि एक तरफ अमेरिका भारत को भला-बुरा कह रहा है, दूसरी तरफ चीन हमारे पीछे पड़ा है और मोदी सरकार द्वारा दुनिया भर में प्रतिनिधिमंडल भेजने के बावजूद कोई भी देश पाकिस्तान की निंदा नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को देश चलाना ही नहीं आता, वह पूरी तरह से असमंजस की स्थिति में है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषणों में न तो ट्रंप का नाम लेते हैं और न ही चीन का। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि जिस पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने पहलगाम में आतंकी हमला करवाया, वो ट्रंप के साथ लंच कर रहा है और मोदी सरकार कह रही है कि हमें बड़ी सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि ट्रंप ने 30-32 बार यह दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाया और पांच जहाज गिरने की बात भी कही। अब ट्रंप 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात बोल रहे हैं। उन्होंने मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर कंट्रोल किसके हाथ में है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments